खुद को PMO में अफसर बताता था, कश्मीर में Z+ सिक्योरिटी-बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई थी, 5 स्टार होटल में रुकता था, फिर अरेस्ट हुआ

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
खुद को PMO में अफसर बताता था, कश्मीर में Z+ सिक्योरिटी-बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई थी, 5 स्टार होटल में रुकता था, फिर अरेस्ट हुआ

NEW DELHI. जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने गुजरात के ठग को गिरफ्तार किया है। ये व्यक्ति खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अफसर बताता था। इस शख्स का नाम किरण भाई पटेल है। वह खुद को पीएमओ का एडिशनल डायरेक्टर बताता था। इतना ही नहीं, किरण पटेल ने Z+ प्लस सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ गाड़ी की सुविधाएं भी ले रखी थीं। वह हमेशा फाइव स्टार होटल में रुकता था। शक होने पर पुलिस ने जांच की तो वह फर्जी अफसर निकला। उसे 10 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन इसे सीक्रेट रखा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 16 मार्च को गिरफ्तारी का खुलासा किया।



शक हुआ तो पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू की



गुजरात से ताल्लुक रखने वाले किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 5-स्टार होटल से गिरफ्तार किया था, जहां वह ठहरा हुआ था। पुलिस को शक हुआ और उसने आरोपी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। किरण ने खुद को पीएमओ में एडिशनल डायरेक्टर बताया था।



किरण ने ट्विटर पर बायो में लिखा है कि उसने पीएचडी की हुई है। पुलिस उसकी डिग्री को लेकर भी जांच कर रही है। किरण पटेल ने जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा फरवरी में की थी। इस दौरान उसने सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया। उसने अपने ट्विटर हैंडल में जम्मू कश्मीर दौरे के कई वीडियो पोस्ट किए। उसके साथ CRPF के जवान भी नजर आ रहे हैं।



publive-image



खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद अरेस्ट किया गया



एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को पीएमओ के एक अधिकारी के रूप में एक ठग के बारे में सतर्क किया था। इसी के बाद ही उस पर कड़ी नजर रखी गई। जैसे ही वह दोबारा जम्मू-कश्मीर दौरे पर गया तो उसे अरेस्ट कर लिया गया। किरण पटेल ने गुजरात से ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट्स को लाने के तरीकों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं। दूधपथरी को टूरिज्म स्पॉट बनाने के बारे में भी चर्चा की थी।  किरण भाई पटेल पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है।



वीडियो देखें- 




अफसर बनकर जालसाजी गुजरात का किरण पटेल अफसर बताता था Who is Kiran Bhai Patel कश्मीर से ठग गिरफ्तार forgery by posing as an officer Kiran Patel of Gujarat used to pretend to be an officer Thug arrested from Kashmir
Advertisment