/sootr/media/post_banners/d554fa5c4146446551929228b83f42c35c0f2589bed149ffb5ade183edba6d99.jpeg)
NEW DELHI. साल 2023 में हम देश का 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं। यदि आप गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेना चाहते है तो आपको टिकट लेने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस बार समारोह के कार्यक्रम का टिकट बुक करना बेहद आसान कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस का निमंत्रण और टिकट इस बार ऑनलाइन उपलब्ध होगा। आप aamantran.mod.gov.in पर क्लिक कर अपना विवरण भरकर घर बैठे टिकट पा सकते हैं। पोर्टल 6 जनवरी, 2023 से लाइव हो चुका है।
कंपकंपाती ठंड में चल रही है परेड की तैयारी
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के मौसम में गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने वालों की तैयारी जारी है। प्रेजिडेंट बॉडीगार्ड (PBG) की रिहर्सल में जवानों का जोश देखते ही बनता है।
ये खबर भी पढ़ें...
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे
हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भारत से अच्छे संबंध वाले देश के नेता को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जाएगा। 26 जनवरी 2023 को होने वाले कार्यक्रम में इजिप्ट (मिस्र) के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी मुख्य अतिथि होंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब मिस्र के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। भारत और इजिप्ट के संबंध काफी अच्छे हैं। दोनों देशों के बीच सभ्यताओं का भी जुड़ाव है।
ये रहा है अतिथियों का इतिहास
इससे पहले 1952, 1953 और 1966 में ऐसा हो चुका है, जब गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कोई भी मुख्य अतिथि शामिल नहीं हुआ। वहीं, कई बार ऐसे मौके भी आए जब देश के गणतंत्र दिवस समारोह में दो-दो अतिथि भी शामिल हुए। साल 1956, 1968 और 1974 में दो-दो मुख्य अतिथि शामिल हुए।
साल 2018 में 10 एशियाई देशों के मुख्य अतिथि हुए थे शामिल
साल 2018 में 10 एशियाई देशों के प्रमुख गेस्ट के रूप में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे। यह पहला मौका था, जब इतने देशों के मुखिया 26 जनवरी के परेड में शामिल हुए थे।
दो साल से कोरोना के कारण प्रभावित हुआ था कार्यक्रम
गत दो सालों में 26 जनवरी के दौरान कोरोना का संक्रमण चरम पर था। इस कारण गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर काफी पाबंदियां लगी थी। 60 साल से अधिक और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी। साथ ही समारोह में शामिल होने वालों की संख्या भी सीमित की गई थी। इस साल स्थिति बेहतर रहेगी।