देशभर में छाया तिरंगा यात्रा का उल्लास, जम्मू में लहराया तिरंगा, लाल किले पर फुलड्रेस रिहर्सल ने दिखाई ताकत, समारोह में आएंगे 1800

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
देशभर में छाया तिरंगा यात्रा का उल्लास, जम्मू में लहराया तिरंगा, लाल किले पर फुलड्रेस रिहर्सल ने दिखाई ताकत, समारोह में आएंगे 1800

NEW DELHI. 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार (13 अगस्त) को देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। गुजरात के अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विशाल तिरंगा रैली के दौरान देशभक्ति और राष्ट्रवाद का जोश देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह के लिए रविवार को 3 सेनाओं ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। एयरफोर्स के ध्रुव हेलिकॉप्टर से तिरंगे पर फूल बरसाए गए। लाल किले पर होने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रम में इस बार 1800 विशेष मेहमानों को बुलाया गया है। 





मुख्य समारोह, लाल किले पर 1800 खास मेहमान आमंत्रित





दिल्ली में होने जा रहे मुख्य समारोह में इस बार सरपंच, टीचर, नर्स, किसान, मछुआरे, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में लगे श्रमिक, खादी सेक्टर वर्कर्स, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कर्मचारी भी आएंगे। इनके अलावा अमृत सरोवर प्रोजेक्ट और हर घर जल योजना के कर्मचारी, महाराष्ट्र के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2 लाभार्थियों को भी लाल किले पर आमंत्रित किया गया है।





गुजरात में बोले अमित शाह- हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता





केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' वर्ष को एक बहुत अच्छे भाव से देश की जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि हमें आजादी मिली, इसके पीछे लाखों करोड़ों लोगों ने 90 साल तक अविरत संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं। हम देश के लिए मर नहीं सकते, क्योंकि देश पहले ही आजाद हो चुका है, लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के अंदर देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का काम किया है। 





पीएम मोदी ने 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में भाग लेने का किया आग्रह





प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (11 अगस्त) को भारत के लोगों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से 'हर घर तिरंगा' वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने का आग्रह किया।



77th Independence Day Tiranga Yatra Tiranga Yatra across country Tiranga Yatra in Jammu and Kashmir PM Modi appeal 77वां स्वतंत्रता दिवस तिरंगा यात्रा देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जम्मू-कश्मीर में 20 जिलों में तिरंगा यात्रा पीएम मोदी की अपील