TMC ने ट्विटर पर पोस्ट किया रेल अफसरों का ऑडियो, एक अफसर ने कहा- काम चल रहा था, कुछ गड़बड़ हुई और ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
TMC ने ट्विटर पर पोस्ट किया रेल अफसरों का ऑडियो, एक अफसर ने कहा- काम चल रहा था, कुछ गड़बड़ हुई और ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई

BALASORE. ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 278 लोगों की मौत हो गई। कई गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सीबीआई जांच जारी है। हादसे को लेकर कुछ बयान और घटनाक्रम ऐसे हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।




— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) June 3, 2023



टीएमसी प्रवक्ता ने पोस्ट किया ऑडियो



घटना के ठीक दूसरे दिन 3 जून शाम 5:53 बजे तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर 1 मिनट 48 सेकंड का ऑडियो शेयर किया। इसमें 2 रेल अधिकारी एक-दूसरे से घटना पर बातचीत कर रहे हैं। इसमें एक साउथ वेस्ट रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर (PCSO) हैं। दूसरी ओर साउथ ईस्टर्न रेलवे के डिप्टी चीफ सेफ्टी ऑफिसर (DCSO) अशोक अग्रवाल हैं। हालांकि उन्होंने ऑडियो की पुष्टि नहीं की है।



वायरल ऑडियो में दोनों अफसरों के बीच हुई पूरी बातचीत




  • कॉलर - तो फाइनल क्या पता चला?


  • अशोक अग्रवाल - पॉइंट लूप पर सेट था, लेकिन सिग्नल मेन लाइन की ओर था।

  • कॉलर - ये कैसे हो सकता है?

  • अशोक अग्रवाल - एसएंडटी वाले कुछ मैनिपुलेट करेंगे तो हो सकता है सर।

  • कॉलर - क्या उस वक्त वहां कोई काम हो रहा था?

  • अशोक अग्रवाल - हां कुछ काम चल रहा था, कुछ गड़बड़ हो गई। सिग्नल मेन लाइन की ओर था, लेकिन फेसिंग पॉइंट लूप की ओर था।

  • कॉलर - क्या इसीलिए कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जाकर टकरा गई?

  • अशोक अग्रवाल - हां सर, ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई और कोच बिखर गए। इसका कुछ हिस्सा 2864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकराया।



  • बीजेपी बोली- ऑडियो की जांच की जाए



    पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस ऑडियो को लेकर सवाल उठाए हैं। अधिकारी ने कहा कि ये कॉल रिकॉर्ड जो TMC नेता ने साझा किया है, जहां रेलवे के 2 अधिकारी बोल रहे हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए? घोष के पास ये ऑडियो कैसे पहुंचा? क्या कोलकाता पुलिस ने TMC के कहने पर ये कॉल रिकॉर्ड करवाए हैं? रेलवे तो ऐसे ऑडियो लीक नहीं करेगा। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ट्रेन हादसे की जांच CBI कर रही है। मैं कोशिश करूंगा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता के इस कॉल लीक केस को भी CBI अपनी जांच में शामिल करे। अगर तब भी कुछ नहीं होता है, तो मैं अदालत का रुख करूंगा।



    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया था साजिश की ओर इशारा



    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस हादसे के पीछे साजिश की ओर इशारा किया था। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुमकिन है कि किसी ने जानबूझ कर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की है। इसलिए ट्रेन हादसा हुआ।



    ये खबर भी पढ़िए..



    उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का पद छोड़ेंगी प्रियंका गांधी! जानिए आखिर क्यों लेना पड़ा फैसला और अब पार्टी किसे सौंपेगी जिम्मेदारी



    ममता बनर्जी ने CBI जांच को फिजूल बताया



    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CBI जांच को फिजूल बताया है। ममता ने कहा कि मैंने 12 साल पहले ज्ञानेश्वरी रेल हादसे की जांच CBI को सौंपी थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता से पूछा कि ममता बनर्जी को दूसरे राज्य में CBI जांच से इतनी तकलीफ क्यों है? वे इतनी चिंतित और घबराई हुई क्यों हैं?


    ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट कुणाल घोष ट्रेन हादसे में 278 लोगों की मौत रेल अफसरों का ऑडियो वायरल टीएमसी ने पोस्ट किया ऑडियो Kunal Ghosh 278 people died in train accident audio of railway officers viral Odisha train accident TMC posted audio
    Advertisment