/sootr/media/post_banners/fd17e70e353023ee9f2c79d2a9f0d73bdf3a8019329ae0323282d235b64fe3f6.jpeg)
NEW DELHI. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर आरोप है कि मोरबी हादसे को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत खबरें फैलाईं। गोखले की गिरफ्तारी की जानकारी टीएमसी सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने दी। 5 दिसंबर को साकेत ने दिल्ली से जयपुर के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली थी। जब वे वहां उतरे तो गुजरात पुलिस जयपुर एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रही थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
साकेत गोखले पर ऐसे लगा था मोदी को बदनाम करने का आरोप
डेरेक ओ' ब्रायन के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद गोखले ने सोमवार रात दो बजे मां को फोन किया और बताया कि गुजरात पुलिस अहमदाबाद ले जा रही है। मंगलवार यानी 6 अगस्त दोपहर तक अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। पुलिस ने उन्हें सिर्फ दो मिनट का फोन कॉल करने दिया और फिर उनका फोन और उसका सारा सामान जब्त कर लिया।
एक दिसंबर 2022 को साकेत गोखले ने दावा किया था कि पुल ढहने की घटना के बाद गुजरात में पीएम मोदी की मोरबी यात्रा के लिए केवल कुछ घंटों के लिए 30 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। तथाकथित रिपोर्ट का हवाला देते हुए गोखले ने दावा किया था कि 5.5 करोड़ रुपए स्वागत, कार्यक्रम प्रबंधन और फोटोग्राफी के लिए थे। साकेत का यह भी दावा था कि मोदी के इवेंट मैनेजमेंट और पीआर की कीमत 135 लोगों की जिंदगी से ज्यादा है, क्योंकि त्रासदी के 135 पीड़ितों के परिवारों को केवल 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई।
गुजरात बीजेपी ने फेक न्यूज बताया था
गुजरात बीजेपी ने गोखले के ट्वीट पर दी गई जानकारी को फेक न्यूज बताया था। गुजरात बीजेपी ने कहा कि इस तरह की ना तो कोई आरटीआई दाखिल नहीं की गई थी और ना ही किसी आरटीआई का ऐसा कोई जवाब दिया गया। बीजेपी गुजरात ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि नई क्लिपिंग मनगढ़ंत है और वास्तव में ऐसी कोई रिपोर्ट कहीं भी प्रकाशित नहीं हुई थी।
मोरबी में ब्रिज टूटने से 135 लोगों की मौत
30 अक्तूबर में गुजरात के मोरबी में नदी पर बने ब्रिज के टूटने के कारण 135 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 55 बच्चे भी शामिल थे। इस दुर्घटना में 100 लोग मोरबी जिले के रहने वाले थे।
At 2 in the morning on Tue, he called his Ma and told her that they are taking him to Ahmedabad and he would reach Ahmedabad by noon today. The police let him make that one two-minute phone call and then confiscated his phone and all his belongings. 2/3
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) December 6, 2022
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us