आज 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 आज 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी


NEW DELHI. बीते बुधवार 9 अगस्त को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन था। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा और गरीबों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। बुधवार 10 अगस्त को पीएम मोदी  अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए सदन में मौजूद रहेंगे। 



आज अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे पीएम मोदी



लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए गुरुवार 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद रहेंगे। 



विपक्षी गठबंधन पर अमित शाह का वार



गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम को लेकर कहा कि यूपीए के नाम पर 12 लाख के घोटाले चढ़े हैं। ऐसे में वह उसी नाम के साथ अब बाजार में कैसे जाएगी। इसलिए विपक्ष अब नाम बदलकर जनता के सामने जाने का काम कर रही है। अमित शाह ने लोकसभा में यूपीए की तरफ से किए गए घोटाले गिनाए। गृहमंत्री ने कहा इन्होंने इतने घोटाले किए कि इनके पास नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं था।




 


अमित शाह अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे मोदी प्रधानमंत्री मोदी देंगे जवाब अविश्वास प्रस्ताव motion Amit shah Modi will speak on no-confidence Prime Minister Modi will answer no-confidence motion