BHOPAL. मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज गड़बड़ दिख रहा है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं ठंड पड़ रही है। वहीं कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी से मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है और 14 जनवरी तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। इसके साथ ही बुधवार को कबीरधाम जिले और उससे लगे क्षेत्रों में हल्की बारिश के भी आसार है।
ओले के साथ बारिश का अलर्ट
बुधवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। अगले 2 से 3 दिन तक कोहरा रहेगा। सिस्टम के गुजरने के बाद रात के टेम्प्रेचर में गिरावट होगी। इससे ठंड का असर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने को चंबल संभाग के जिलों में और निवाड़ी, बैतूल, खरगोन, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया जिले और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है।
आज के मौसम के हाल
- यहां बारिश- इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, हरदा में हल्की बारिश।
- यहां ओलावृष्टि- ग्वालियर-चंबल में ओले गिर सकते हैं।
- यहां मध्यम से घना कोहरा- ग्वालियर, सागर,रीवा, उज्जैन, रतलाम, मंडला और भिंड।
- यहां हल्के से मध्यम कोहरा- भोपाल, जबलपुर, उमरिया, सीहोर, राजगढ़ और नर्मदापुरम।
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम
11 जनवरी से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है और 14 जनवरी तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। प्रदेश में सुबह-सुबह और रात में ज्यादा ठंड पड़ रही है। हालांकि दोपहर के वक्त तेज धूप होने की वजह से ठंड कम पड़ रही है।