BHOPAL. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कोहरे और बादलों के कारण दिन में ठिठुरन बरकरार है। कड़कड़ाती ठंड, तेज हवाओं, बर्फबारी और बारिश समेत ओलों के साथ कई इलाकों में कोहरे का भी असर बना है। आज (9 जनवरी) मालवा के इंदौर और उससे सटे उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं ओले गिरने की उम्मीद है। जबकि भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
मप्र के कुछ इलाकों में वज्रपात का अलर्ट
मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक जिन हिस्सों से बादल हटने लगे हैं, वहां तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। जिन हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, वहां रात का तापमान ज्यादा और दिन का कम रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज ( 9 जनवरी) मंगलवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में बारिश होने का उम्मीद हैं। मौसम विभाग ने सीहोर, भोपाल, रतलाम, शिवपुरी एवं ग्वालियर जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
ग्वालियर में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव
मप्र के ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर ने आदेश जारी किए है कि सुबह 10 बजे से पहले यहां कोई स्कूल नहीं खुलेगा। ग्वालियर के सभी स्कूल 10 बजे खुलेंगे, जो दिन में 4 बजे तक चलेंगे। यह आदेश 13 जनवरी तक के लिए है। इसमें सभी प्राइवेट स्कूल भी शामिल हैं। वहीं खरगोन जिले में भी स्कूलों का समय बदल गया है। नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद लगेंगीं। कलेक्टर का यह आदेश आज से 13 जनवरी तक लागू रहेगा।
नमी ज्यादा, घने बादल छाए
मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक नमी ज्यादा है। घने बादल छाए हैं और हवा की रफ्तार कम है, इस वजह से रात तक कोहरा है। घने कोहरे की अवधि औसत 6 घंटे होती थी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बदले मौसम से बारिश और कोहरा होता है।
छत्तीसगढ़ में ठंड कम
छत्तीसगढ़ में नमी के कारण रात में ठंड से थोड़ी राहत मिली है। राज्य में ठंड कम हो गई है और अब गर्मी महसूस होने लगी है। दोपहर का अधिकतम तापमान पिछले तीन दिनों में डेढ़ से पांच डिग्री तक बढ़ गया है। रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। अगले एक-दो दिनों और कमी नहीं आएगी।