MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 43 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ेगी ठंड

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 43 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ेगी ठंड

BHOPAL. देशभर के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ा रही है। सर्दी के चलते लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं। कोहरे का असर उड़ानों से लेकर ट्रेनों में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मध्‍य प्रदेश में 2 से 3 दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा। जैसे ही प्रदेश से बादल छटेंगे वैसे-वैसे प्रदेश की न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आना शुरू हो जाएगी। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बादल छाए रहे।

अभी प्रदेश में छाया रहेगा कोहरा!

प्रदेश में सर्द हवाओं ने एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है। सर्दी की वजह से लोग अलाव का सहारा ले रहे है।12 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने के आसार नजर आ रहे हैं। जबलपुर में दिनभर घना कोहरा और बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी दो से तीन दिन भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में कोहरा छाया रहेगा। रात के तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। दिन के तापमान में हल्की गिरावट जारी रहेगी।

इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर और रतलाम जिलों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा शेष संभाग और जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है, जबकि ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के जिलों के साथ ही सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, जबलपुर, मंडला, सीहोर, भोपाल, मंदसौर और नीमच जिले में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज आ सकती है।

आज ऐसा रहेगा मौसम

  • यहां बारिश- छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, झाबुआ, धार, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम।
  • यहां मध्यम से घना कोहरा- ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के साथ सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, जबलपुर, मंडला, सीहोर, भोपाल, मंदसौर और नीमच।

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में 3 से 5 डिग्री लुढ़केगा पारा

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हवाओं के साथ ठंड लौट रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में दिन और रात दोनों का पारा गिरेगा। रात में 3 से 5 डिग्री और दिन में 1 से 2 डिग्री तापमान गिरने की उम्मीद है। हालांकि आज मौसम साफ रहेगा।

weather forecast आज का मौसम Aaj Ka Mousam MP weather MP Tempertaure MP weather news MP-CG weather report MP rain alert cold in MP Chhattisgarh Weather News मौसम पूर्वानुमान एमपी मौसम एमपी तापमान मौसम न्यूज मौसम रिपोर्ट rajasthan weather news राजस्थान में ओले का अलर्ट