कड़ाके की सर्दी से ठिठुरा MP, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश ,राजस्थान में भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

author-image
Pratibha Rana
New Update
कड़ाके की सर्दी से ठिठुरा MP, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश ,राजस्थान में भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

BHOPAL/RAIPUR/JAIPUR. मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज ( 21 जनवरी) को कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा कुछ जिलों में शीतलहर चलने और घने कोहरे का भी अलर्ट है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से मप्र के सभी जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में आज सुबह से झमाझम बारिश जारी है। रात करीब 3 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। जबकि राजस्थान में हाडकंपाने वाली सर्दी का सितम बरकरार है। पारे में उतार चढ़ाव चल रहा है। प्रदेश में अभी 23 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुरा

मध्य प्रदेश में आज 21 जनवरी 2024 को मौसम सुहावना रहेगा। आसमान साफ रहेगा और हवा में नमी की मात्रा मध्यम रहेगी। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

आज के मौसम का हाल

  • यहां सर्द हवाएं चलेंगी- भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, पन्ना, सतना, मऊगंज, सीधी, अनूपपुर।
  • यहां हल्के से मध्यम कोहरा- सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, दमोह।
  • यहां मध्यम से घना कोहरा- सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया और निवाड़ी।
  • यहां कोल्ड-डे- ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और जबलपुर।

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी

राजस्थान में आज मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा। आसमान साफ रहेगा और हवा में नमी की मात्रा बहुत कम रहेगी। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है।

छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में मौसम सुहावना रहेगा। आसमान साफ रहेगा और हवा में नमी की मात्रा मध्यम रहेगी। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।





MP-CG weather report मौसम रिपोर्ट राजस्थान में ओले का अलर्ट मौसम न्यूज MP Tempertaure rajasthan weather news एमपी तापमान MP weather आज का मौसम एमपी मौसम Aaj Ka Mousam मौसम पूर्वानुमान MP-CG Weather forecast Chhattisgarh Weather News cold in MP MP weather news