नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते कई ट्रेनें रद्द, घर से निकलने के पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल एवं भोपाल मंडल के मालखेडी-महादेव खेडी स्टेशनो के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ गाड़ियों को निर्धारित समय में प्रारंभिक स्टेशन से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
train canceled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

train canceled : अगर आप भी रेल में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेन रद्द हो गई हैं। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल एवं भोपाल मंडल के मालखेडी-महादेव खेडी स्टेशनो के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ गाड़ियों को निर्धारित समय में प्रारंभिक स्टेशन से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

1. गाड़ी नंबर 19341 नागदा जं.-बीना जं. एक्सप्रेस दिनांक 12.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी नंबर 19342 बीना जं.-नागदा जं. एक्सप्रेस दिनांक 13.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी नंबर 19421 अहमदाबाद जं.-पटना जं. एक्सप्रेस दिनांक 16/6, 23/6, 30/6, 7/7 को  रद्द रहेगी।
4. गाड़ी नंबर 19422 पटना जं.-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस दिनांक 18/6, 25/6, 2/7, 9/7 को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी नंबर 19413 अहमदाबाद जं.-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 19/6, 26/6, 3/7 को  रद्द रहेगी।
6. गाड़ी नंबर 19414 कोलकाता-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस दिनांक 22/6, 29/6, 6/7 को  रद्द रहेगी।
7. गाड़ी नंबर 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना जं. एक्सप्रेस दिनांक 20/6, 27/6 को  रद्द रहेगी।
8. गाड़ी नंबर 09344 पटना जं.-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 21/6, 28/6 को  रद्द रहेगी।
9. गाड़ी नंबर 22911 इंदौर जं.-हावड़ा जं. एक्सप्रेस दिनांक 27/6, 29/6, 2/7, 4/7, 6/7, 9/7 कोरद्द रहेगी।
10. गाड़ी नंबर 22912 हावड़ा जं.-इंदौर जं. एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 1/7, 4/7, 6/7, 8/7, 11/7 को  रद्द रहेगी।
11. गाड़ी नंबर 19489 अहमदाबाद जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 5/7, 6/7, 7/7, 9/7 को  रद्द रहेगी।
12. गाड़ी नंबर 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस दिनांक 6/6, 7/7, 8/7, 10/7 को  रद्द रहेगी।
13. गाड़ी नंबर 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 1/7, 8/7 को  रद्द रहेगी।
14. गाड़ी नंबर 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 2/7, 9/7 को  रद्द रहेगी।
15. गाड़ी नंबर 09493 अहमदाबाद जं.-पटना जं. एक्सप्रेस दिनांक 23/6, 30/6 को  रद्द रहेगी।
16. गाड़ी नंबर 09494 पटना जं.-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस दिनांक 25/6, 2/7 को  रद्द रहेगी।
17. गाड़ी नंबर 19608 अजमेर जं.-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 17/6, 24/6, 1/7, 8/7 को  रद्द रहेगी।
18. गाड़ी नंबर 19607 कोलकाता-अजमेर जं. एक्सप्रेस दिनांक 20/6, 27/6, 4/7, 11/7 को रद्द रहेगी।
19. गाड़ी नंबर 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 6/7 को  रद्द रहेगी।
20. गाड़ी नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दिनांक 30/6, 7/7 को  रद्द रहेगी।
21. गाड़ी नंबर 20471 बीकानेर जं.-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 16/6, 23/6, 30/6, 7/7 को  रद्द रहेगी।
22. गाड़ी नंबर 20472 पुरी-बीकानेर जं. एक्सप्रेस दिनांक 19/6, 26/6, 3/7, 10/7 को  रद्द रहेगी।
23. गाड़ी नंबर 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 21/6, 28/6, 5/7 को  रद्द रहेगी।
24. गाड़ी नंबर 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 23/6, 30/6, 7/7 को  रद्द रहेगी।
25. गाड़ी नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 6/7 को  रद्द रहेगी।
26. गाड़ी नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 2/7, 9/7 को  रद्द रहेगी।
27. गाड़ी नंबर 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 27/6, 4/7 को  रद्द रहेगी।
28. गाड़ी नंबर 18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 6/7 को  रद्द रहेगी।
29. गाड़ी नंबर 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 5/7, 6/7, 9/7 को  रद्द रहेगी।
30. गाड़ी नंबर 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दिनांक 6/7, 7/7, 10/7 को  रद्द रहेगी।
31. गाड़ी नंबर 08475 पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 14/6, 21/6, 28/6 को  रद्द रहेगी।
32. गाड़ी नंबर 08476 निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 15/6, 22/6, 29/6 को  रद्द रहेगी।
33. गाड़ी नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 24/6, 1/7, 8/7 को  रद्द रहेगी।
34. गाड़ी नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 26/6, 3/7, 10/7 को  रद्द रहेगी।
35. गाड़ी नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 27/6, 4/7 को  रद्द रहेगी।
36. गाड़ी नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस दिनांक 29/6, 6/7 को  रद्द रहेगी।
37. गाड़ी नंबर 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 3/7 को  रद्द रहेगी।
38. गाड़ी नंबर 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 5/7 को  रद्द रहेगी।
39. गाड़ी नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 14.06.24 से 09.07.24 तक रद्द रहेगी।
40. गाड़ी नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 11.07.24 तक रद्द रहेगी।
41. गाड़ी नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 1/7,  8/7 को रद्द रहेगी।
42. गाड़ी नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 2/7,  9/7 को रद्द रहेगी।
43. गाड़ी नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 30/6, 7/7 को रद्द रहेगी।
44. गाड़ी नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 1/7,  8/7 को रद्द रहेगी।
45. गाड़ी नंबर 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक 9/7 को रद्द रहेगी।
46. गाड़ी नंबर 12450 उधमपुर -दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 11/7 को रद्द रहेगी।
47. गाड़ी नंबर 20847 दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक 3/7 को रद्द रहेगी।
48. गाड़ी नंबर 20848 उधमपुर -दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 5/7 को रद्द रहेगी।
49. गाड़ी नंबर 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 5/7, 9/7 को रद्द रहेगी।
50. गाड़ी नंबर 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 6/7, 10/7 को रद्द रहेगी।
51. गाड़ी नंबर 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 9/7 को रद्द रहेगी।
52. गाड़ी नंबर 22407 अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 11/7 को रद्द रहेगी।
53. गाड़ी नंबर 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस दिनांक 12.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।
54. गाड़ी नंबर 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस दिनांक 13.06.24 से 11.07.24 तक रद्द रहेगी।
55. गाड़ी नंबर 11271 इटारसी-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।
56. गाड़ी नंबर 11272 बिलासपुर-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।
57. गाड़ी नंबर 06603 बीना-कटनी मुडवारा एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।
58. गाड़ी नंबर 06604 कटनी मुडवारा.-बीना एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।
59. गाड़ी नंबर 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 18/6, 20/6, 23/6, 25/6, 27/6, 30/6, 2/7, 4/7, 7/7, 9/7 को  रद्द रहेगी।
60. गाड़ी नंबर 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 19/6, 21/6, 24/6, 26/6, 28/6, 1/7, 3/7, 5/7, 8/7, 10/7 को  रद्द रहेगी।
61. गाड़ी नंबर 22165 बिलासपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 22/6, 26/6, 29/6, 3/7, 6/7, 10/7 को रद्द रहेगी।
62. गाड़ी नंबर 22166 सिंगरौली-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 25/6, 27/6, 2/7, 4/7, 9/7, 11/7 को रद्द रहेगी।
63. गाड़ी नंबर 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 23/6, 30/6, 7/7 को रद्द रहेगी।
64. गाड़ी नंबर 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 24/6, 1/7, 8/7 को रद्द रहेगी।
65. गाड़ी नंबर 22161 भोपाल-दमोह एक्सप्रेस दिनांक 25.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।
66. गाड़ी नंबर 22162 दमोह-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 26.06.24 से 11.07.24 तक  रद्द रहेगी।
67. गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 3/7, 10/7 को रद्द रहेगी।
68. गाड़ी नंबर 22170 सांतरागाछी -रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 4/7, 11/7 को रद्द रहेगी।
69. गाड़ी नंबर 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 22/6, 29/6 को रद्द रहेगी।
70. गाड़ी नंबर 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 23/6, 30/6 को रद्द रहेगी।
71. गाड़ी नंबर 06607 बीना-गुना एक्सप्रेस दिनांक 12.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।
72. गाड़ी नंबर 06608 गुना-बीना एक्सप्रेस दिनांक 12.06.24 से 10.07.24 तक रद्द रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके  यात्रा प्रारम्भ करें।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ट्रेन रद्द train canceled रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग