/sootr/media/media_files/uD2hzCukx9ncKSSYHHmu.jpg)
आपने देश में रेल हादसों की खबरें तो कई सुनी होंगी, लेकिन ये मामला कुछ अलग है। अब बिहार के गया जिले में एक अजब-गजब रेल हादसे की खबर सामने आई है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। मामला दो दिन पुराना है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, बिहार के गया-किऊल रेलवे लाइन पर एक रेल इंजन अनियंत्रित हो गया और रेलवे ट्रैक को पार कर खेत में जा पहुंचा। यह घटना वजीरगंज स्टेशन और कोल्हाना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के पास हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इंजन लूप लाइन से गया जंक्शन की ओर बढ़ रहा था, तभी वह अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो गया। और क्या था, गांव वालों ने इस नजारे का वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गनीमत रही कि रेल इंजन में कोई बोगी और मालगाड़ी का कोई डब्बा नहीं था। घटना में लोको पायलट पूरी तरह सुरक्षित है।
बिहार के गया में शनिवार 14 सितंबर को पटरी से उतरकर खेतों में चला गया रेल इंजन। वीडियो हुआ वायरल।#bihar#Train#trainengine#viralvideo#IndianRailways#railway#TheSootr | @RailMinIndia@AshwiniVaishnawpic.twitter.com/YqKUQHlJkD
— The Sootr (MP-CG) (@TSootr63686) September 15, 2024
लोको पायलट इंजन से कूदा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब इंजन अनियंत्रित हो गया तो लोको पायलट जान बचाने के लिए इंजन से नीचे उतर गया। इसके बाद इंजन तब तक दौड़ता रहा, जब तक पटरी खत्म नहीं हुई। इसके बाद इंजन स्टॉप साइन को तोड़ते हुए खेत में जा पहुंचा।
घटना का कारण पता नहीं
घटना कैसे हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। अगर यह रेल इंजन मेन पर इस तरह की घटना होती तो एक बड़ा रेल हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। अब इस मामले को लेकर रेलवे के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक