निरस्त गाड़ियां फिर चालू , रीवा से मुंबई के लिए स्पेशल वीकली ट्रेन

बीना के पास गणेशगंज स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली निरस्त की गईं गाड़ियों की सेवा निर्धारित तारीख में अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल कर दी गई हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Trains canceled due to non interlocking work at Ganeshganj station restored द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल ( West Central Railway Jabalpur Division ) के कटनी-बीना रेलखंड पर गणेशगंज स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया है। इस कार्य के दौरान भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली निरस्त की गईं गाड़ियों की सेवा निर्धारित तारीख में अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल कर दी गई हैं।  ये गाड़ियां अपने नियमित टाइम टेबल के अनुसार चलती रहेंगी।

निरस्त की गईं गाड़ियों की बहाली

1.गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेजर
2. गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेजर
3.गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुरवाड़ा मेमू 
4.गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुरवाड़ा-बीना मेमू 
5.गाड़ी संख्या 11272 भोपाल- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 
6.गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 
7.गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 
8.गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 
9.गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
10.गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 
11.गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 
12.गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 

मार्ग परिवर्तित निरस्त

 गाड़ी संख्या 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेगी।

रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - रेल प्रशासन की ओर से गर्मी में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 02185/02186 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी एवं हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 02185 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ( weekly special train ) 21 अप्रैल से 28 जुलाई ( प्रत्येक रविवार ) को रीवा स्टेशन से 16.00 बजे प्रस्थान कर, 23.20 बजे इटारसी, अगले दिन ( सोमवार ) 00.22 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02186 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन  दिनांक 22 अप्रैस से 29 जुलाई (प्रत्येक सोमवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन ( मंगलवार ) 01.15 बजे हरदा, 02.35 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 11.50 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन-  इस गाड़ी में 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल-24 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा,भुसावल,मनमाड,कल्‍याण स्टेशनों पर रुकेगी।
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन weekly special train पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल West Central Railway Jabalpur Division