UP बोर्ड की टॉपर के चेहरे पर बाल, ट्रोल गैंग ने किए कमेंट...बेटा प्राची इनसे घबराना मत

यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की टॉपर प्राची निगम को ट्रोर्ल्स गैंग ने ट्रोल करके सभ्य समाज को किया शर्मशार। ट्रोर्ल्स गैंग की ये हरकत बता रही है कि समाज किस दिशा में जा रहा है...

author-image
Marut raj
New Update
Trolls target 10th class topper Prachi Nigam द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Trolls target 10th class topper Prachi Nigam

भोपाल. ट्रोल गैंग कई बार हद पार कर देती है। इस कदर अमानवीय हो जाते हैं ये लोग कि सोचने पर मजबूर होना पड़ जाता है कि आखिर समाज किस ओर जा रहा है। शनिवार को इन ट्रोर्ल्स ने जो हरकत की है, वो किसी भी सभ्य समाज को शर्मशार करने के लिए काफी है। जिस किसी को भी ट्रोर्ल्स की इस हरकत का पता चला, वह हतप्रभ रह गया। शॉक्ड रह गया। दरअसल, ट्रोल गैंग ने एक होनहार छात्रा को अपने निशाने पर ले लिया। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं विस्तार से.... 

यूपी बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट शनिवार 20 अप्रैल को आया है। इसमें प्राची निगम ने प्रदेश में टॉप किया है। रिजल्ट के साथ मुख्यधारा की मीडिया और सोशल मीडिया पर जो तस्तीरें जारी की गई हैं, उसमें प्राची के चेहरे पर कुछ बाल नजर आ रहे हैं। प्राची के चेहरे पर दिख रहे बालों को लेकर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल गैंग ने उसे निशाने पर ले लिया। इन लोगों ने प्राची की योग्यता, उपलब्धि को नजरअंदाज कर दिया। प्राची ने किस तरह इतना बड़ा अचिवमेंट हासिल किया, इस पर ट्रोल गैंग ने बात करना तक मुनासिब नहीं समझा और चेहरे पर आए बालों को लेकर मजाक उड़ाने लगे।  

ऐसे कमेंट सभ्य समाज में स्वीकार नहीं ... 

ट्रोल गैंग ने सोशल मीडिया पर जिस प्रकार के कमेंट किए हैं, वह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किए जा सकते। एक यूजर ने लिखा है कि असली फोटो डाली है या एडिट कर दी मीडिया वालों ने। एक अन्य यूजर ने लिखा... मूछें क्यों बना दीं, ये प्राची कम प्राचा लग रहा है। ये मर्द है या औरत...। ट्रोल गैंग की ओर से किए जा रहे ये कमेंट बता रहे हैं कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है और किस दशा को प्राप्त कर सकता है। 

प्राची को पीसीओएस नामक बीमारी

द सूत्र ने पड़ताल की तो पाया कि यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्राची को पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम नामक बीमारी है। इस बीमारी में मेटाबॉलिक और हार्मोनल UNBALANCE ज्यादा होता है। जिन लड़कियों या महिलाओं को लंबे समय तक पीरियड्स नहीं आते हैं, उनमें पीसीओएस होने की आशंका ज्यादा रहती है। यह समस्या मेनोपॉज तक रह सकती है। पीसीओएस एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है। इसमें लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ ही दवाइयों भी चलती है। 

इंजीनियर बनना चाहती हैं प्राची

प्राची निगम ने 98.50 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। प्राची के पिता ठेकेदार हैं। प्राची कहना है कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग कर इंजीनियर बनना चाहती है।

 

10वीं क्लास की टॉपर प्राची निगम को किया ट्रोल | UP बोर्ड की टॉपर 

Trolls target 10th class topper Prachi Nigam 10वीं क्लास की टॉपर प्राची निगम को किया ट्रोल यूपी बोर्ड प्राची निगम Prachi Nigam UP बोर्ड की टॉपर