मेरठ में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, गाड़ी में खिलाड़ी का बेटा भी मौजूद था, दोनों ही सुरक्षित

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मेरठ में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, गाड़ी में खिलाड़ी का बेटा भी मौजूद था, दोनों ही सुरक्षित

NEW DELHI. पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार मंगलवार (4 जुलाई) देर रात को मेरठ में दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें वे बाल-बाल बच गए। प्रवीण बागपत रोड पर मुल्तान नगर में रहते हैं और वह रात करीब 10 बजे पांडव नगर की ओर जा रहे थे। तभी कमिश्नर आवास के पास एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रवीण कुमार की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त कार में प्रवीण कुमार का बेटा भी मौजूद था। हादसा होते ही लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।



टक्कर होते ही भीड़ ने ड्रारवर को दबोचा



प्रवीण कुमार की कार की टक्कर होते ही वहां भीड़ तेजी से जमा हो गई और उन्होंने ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि हादसे में प्रवीण और उनका बेटा सुरक्षित हैं।



ये भी पढ़ें...








पहले भी हो चुका प्रवीण का एक्सीडेंट



प्रवीण कुमार के साथ यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले 2007 में भी वह मेरठ में घर वापसी करते समय खुली जीप से गिर गए थे। 36 साल के प्रवीण कुमार ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे में 77 विकेट और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। प्रवीण ने 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह आईपीएल में भी कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।


National News नेशनल न्यूज Former cricketer Praveen Kumar former cricketer Praveen Kumar's car accident Praveen and son safe Meerut News पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त प्रवीण और बेटा सुरक्षित मेरठ समाचार