दिल्ली LG ने केजरीवाल को हाथ से पीछे किया, यूनिवर्सिटी कैंपस उद्घाटन में तनातनी, CM के भाषण में मोदी के लगे नारे 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली LG ने केजरीवाल को हाथ से पीछे किया, यूनिवर्सिटी कैंपस उद्घाटन में तनातनी, CM के भाषण में मोदी के लगे नारे 

NEW DELHI. दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही तल्खी एक बार फिर गुरुवार, 8 जून को सामने आ गई। दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने के दौरान उपराज्यपाल सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को हाथ से पीछे कर दिया। जैसे ही शिलापट के उद्घाटन के लिए केजरीवाल आगे आने लगे तो सक्सेना ने जिस तरह उन्हें पीछे किया, उससे एक बार फिर दोनों के बीच चल रहे मतभेद ताजा हो गए। हालांकि दोनों ने साथ में उद्घाटन किया।



उद्घाटन के बाद जब केजरीवाल ने समारोह में भाषण देना शुरू किया तो वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। केजरीवाल ने भाषण रोक कर कहा- मेरा आप सब से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी बात पांच मिनट सुन लीजिए। अगर अच्छी ना लगे तो छोड़ देना। हालांकि केजरीवाल के आग्रह का नारे लगाने वालों पर कोई असर नहीं हुआ और वे नारे लगाते रहे।



publive-image



क्या था पूरा मामला



LG ऑफिस की तरफ से जानकारी दी गई कि वे गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन सुबह 11 बजे करेंगे। इसके बाद सुबह 7:22 बजे आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि CM केजरीवाल 10:30 बजे कैंपस का इनॉगरेशन करेंगे। इसके बाद बीजेपी और आप कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी में जुटने लगे। हंगामे के आसार के चलते यूनिवर्सिटी में फोर्स तैनात की गई थी। यूनिवर्सिटी में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस हंगामे के बीच मुख्यमंत्री और LG ने कैंपस का उद्घाटन किया।



ये भी पढ़ें...








दोनों पार्टियों का दावा- कैंपस हमने बनवाया



आम आदमी पार्टी की शिक्षा मंत्री आतिशी ने यूनिवर्सिटी की फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि हर बच्चे तक विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा पहुंचाने के क्रम में अरविंद केजरीवाल 8 जून को जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी के नए ईस्ट कैंपस का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित करेंगे। यह कैंपस मनीष सिसोदिया के सपने और सालों की मेहनत का नतीजा है, जो युवाओं को 21वीं सदी में तरक्की करने के लिए तैयार करेगा। इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया कि 2014 में उस समय की केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली परिसर का शिलान्यास किया था और इसका उद्घाटन अब LG करेंगे।



बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह की नारेबाजी



अरविंद केजरीवाल कुछ तो शर्म करो, कब तक मोदी सरकार के कामों को अपना बताकर झूठा क्रेडिट लेते रहोगे? अगर असलियत में दिल्ली के लिए कुछ काम किया होता तो झूठा क्रेडिट नहीं लेना पड़ता। केजरीवाल, जनता से झूठ बोलना, झूठा क्रेडिट लेना बंद करो और दिल्ली की जनता के लिए जमीन पर काम करो।



केजरीवाल बोले- प्लीज मुझे पांच मिनट बोलने दीजिए



कैंपस के उद्घाटन के बाद जब केजरीवाल मंच पर बोलने के लिए पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर सीएम कुछ देर शांत रहे, फिर बोले कि अगर ऐसे नारों से एजुकेशन सिस्टम बेहतर होता, तो पिछले 70 साल में हो गया होता। इसके बाद वे बोले कि मैं हाथ जोड़ रहा हूं अभी रुक जाइए। जब नारे नहीं रुके तो केजरीवाल बोले कि प्लीज मुझे पांच मिनट बोलने दीजिए। मैं दोनों पार्टियों के लोगों से निवेदन करता हूं कि मुझे बोलने दीजिए। मुझे पता है कि आपको मेरे आइडिया या विचार पसंद नहीं आएंगे। आप कमेंट कर सकते हैं, लेकिन ये सही नहीं है। लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार होता है।


CM Arvind Kejriwal सीएम अरविंद केजरीवाल Delhi LG VK Saxena inauguration of Guru Gobind Singh Indraprastha University East Delhi Campus Modi slogans in Kejriwal speech दिल्ली एलजी वीके सक्सेना गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन केजरीवाल के भाषण में मोदी के नारे