मस्क ने ‘उड़ाई’ चिड़िया, ट्विटर अब हुआ X,नाम और लोगो भी बदला, जानें ट्वीट को अब क्या कहेंगे?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मस्क ने ‘उड़ाई’ चिड़िया, ट्विटर अब हुआ X,नाम और लोगो भी बदला, जानें ट्वीट को अब क्या कहेंगे?

Mumbai. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ‘ट्विटर ब्रांड’को खत्म करने की तैयारी पूरी कर ली है। ट्विटर अब X हो गया है। X.com ओपन करने पर आप Twitter पर पहुंच जाएंगे। Twitter का लोगो बदला जा चुका है। अब चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा। अब आप Tweet नहीं शायद Xweet करेंगे। एलन मस्क ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर नए बदलाव की जानकारी दी है। हालांकि अभी इसे लागू नहीं किया गया है। संभावना है कि एक-दो दिन में यह लागू हो जाए। इसी संभावना के साथ माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर का नया दौर शुरू हो चुका है। 



बदलाव के पीछे एलन मस्क की क्या है योजना



X लाने के पीछे एलन मस्क का एक बड़ा प्लान है। इस प्लेटफॉर्म को उन्हें ज्यादा से ज्यादा कमाई करने वाला बनाना है। ट्विटर खरीदने के समय ही मस्क ने अपनी योजना साफ कर दी थी। उन्होंने कहा था कि ट्विटर को खरीदना X की शुरुआत के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। ट्विटर काफी समय से नुकसान में रहा है और मस्क ने इसे काफी पैसे दे कर खरीदा है, इसलिए जाहिर है वो चाहेंगे कि पैसे भी खूब कमाएं, लेकिन ये उन्हें भी पता है कि सिर्फ Twitter से ये काम हो नहीं सकता, इसलिए उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के मुताबकि इसमें बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं। पहले वेरिफिकेशन के लिए पैसे और ट्विटर ब्लू की शुरुआत और अब ये नया दांव। मस्क ने कहा है कि जल्द ही Twitter ब्रांड खत्म कर दिया जाएगा और इसे X के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने नए लोगो का डिजाइन भी जारी कर दिया।



एक दिन पहले ही बताया था लोगो में होने जा रहा है बदलाव 



हमने आपको एक दिन पहले ही बता दिया था कि Twitter पूरी तरह से बदलने वाला है। X नाम के प्लैटॉफर्म पर एलन मस्क ना सिर्फ ट्विटर बल्कि दूसरी सर्विस भी देंगे। मस्क ने काफी पहले ही ट्विटर को X Corp में तब्दील कर दिया था। इस साल अप्रैल से ही Twitter ने अपने पार्टनर्स से ऑफिशियल डिलींग के लिए X Corp का नाम यूज करने को कहा था। 



मस्क को चीनी ऐप We Chat काफी पसंद 



एलन मस्क को चीनी ऐप We Chat काफी पसंद है और उन्होंने काफी पहले कहा भी था कि वो We Chat जैसा कुछ लाना चाहते हैं। आपको बता दें कि WeChat चीन का एक सुपर ऐप हैं जहां हर तरह की सर्विस मिलती है। सुपर ऐप का कॉनसेप्ट ये है कि एक ऐप में अलग अलग सर्विस, जैसे सोशल मीडिया, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस, गेमिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विस दी जाती है।



X.com के फायदे



बड़े बदलाव के पीछे मस्क की दूसरी मंशा भी सामने आई है। X.com पर ना सिर्फ ट्विटर बल्कि एलन मस्क अपनी दूसरी कंपनियों को भी रीडायरेक्ट कर सकते हैं। Tesla, SpaceX, Neuralink, The Boring Company से लेकर Starlink जैसे अपने दूसरे प्रोजक्ट को भी Elon Musk X.com डोमेन पर शिफ्ट कर सकते हैं यानी X.com ओपन करने पर मस्क की तमाम कंपनियों का इंटरफेस खुल सकता है, हालांकि ये अभी साफ नहीं है। मस्क ने कहा है कि X एक टर्म है जहां हर कुछ किया जा सकता है। आने वाले समय में X प्लैटफॉर्म पर कई अलग अलग सर्विस दी जा सकती है। 



अपने कर्मचारियों को X नाम यूज करने को कहा



अब ये ऑफिशियल है कि इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का नया दौर शुरू हो चुका है। पुराना लोगो और ब्रांड को धीरे धीरे पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा। मस्क ने इंटर्नल ईमेल में अपने कर्मचारियों से ट्विटर की जगह X नाम का उपयोग करने के लिए कह दिया है। ऐसे में अब यह जल्द ही पूरी तरह खत्म हो जाएगा।  



आखिर X ही क्यों?



एक ट्वीट में मस्क ने कहा कि उन्हें X लेटर पसंद है, लेकिन ये मामला अभी का नहीं, काफी पुराना है। साल 1999 में मस्क ने X.com की शुरुआत की थी, हालांकि वो उसमें co-founder के तौर पर थे। बाद में इसे मस्क ने अपने दूसरे स्टार्टअप PayPal के साथ मर्ज कर दिया था। Paypal फिलहाल दुनिया के बड़े पेमेंट गेटवे में से एक है। 2017 में मस्क ने PayPal से X.com डोमेन खरीद लिया था। अब X.com पर Twitter पर रीडाइरेक्ट कर दिया गया है, यानी आप ब्राउजर में X.com ओपन करेंगे तो आप ट्विटर (X) पर जाएंगे। 



यूजर्स का रिएक्शन, दिखने लगी नाराजगी



ट्विटर में किया जा रहा ये बड़ा बदलाव काफी यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस बदलाव को लेकर लोग मस्क के कदम की आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये काफी कन्फ्यूजिंग है और इससे यूजर्स इस प्लैटफॉर्म से किनारा कर लेंगे। कई तरह के मीम्स भी शेयर हो रहे हैं। यहां लिखा जा रहा है कि मस्क ने ट्विटर का नामोनिशान मिटाने के ठेका लिया था जो अब पूरा हो गया है, RIP Twitter लिख कर भी लाखों ट्वीट किए जा रहे हैं। 



कुछ यूजर्स फायदे भी बता रहे



कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि Elon Musk एक विजनरी बिजनेसमैन हैं और इतने स्मार्ट हैं कि उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं। भले ही शुरुआत में लोग उनकी आलोचना करें, लेकिन धीरे-धीरे ट्विटर में ये बड़ा बदलाव लोगों को पसंद आएगा और यूजर्स बढ़ेंगे।


Twitter logo changed Twitter is now X Elon Musk move what is X.com how will X work ट्विटर का लोगो बदला ट्विटर अब X हुआ एलन मस्क का कदम क्या है X.com यूजर्स पर क्या होगा असर कैसे चलेगा X