एलन मस्क ने Twitter Blue सब्सक्राइबर्स को दी बड़ी खुशखबरी, यूजर्स अब 8GB तक का दो घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
एलन मस्क ने Twitter Blue सब्सक्राइबर्स को दी बड़ी खुशखबरी, यूजर्स अब 8GB तक का दो घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे

NEW DELHI. पिछले साल (2022) के अक्टूबर महीने में एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद उन्होंने कई बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने जब से ट्विटर खरीदा है, तब से ट्विटर हर दिन चर्चा का विषय बना रहता है। अभी हाल ही में एलन मस्क ने ट्वीटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरु किया था। यूजर्स को ब्लू टिक रहने के लिए चार्ज देना पड़ रहा है। ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को कई सुविधाएं मिल रही हैं। लेकिन जिनके पास ट्विटर ब्लू का सब्सक्राइब नहीं है, उन्हें कई चीजों से अछूता रहना पड़ रहा है। अब मस्क ने ट्वीटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है।



Blue Tick हैं तो मिलेंगी खास सर्विसेस



दरअसल एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने बताया कि अब ट्विटर पर आठ जीबी तक का दो घंटे का वीडियो अपलोड किया जा सकेगा। Twitter Blue वेरिफाइड सबस्क्राइबर अब दो घंटे (8 GB) का वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यानी इस सर्विस को पाने के लिए यूजर्स को Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। उसके बाद ही वो दो घंटे का लंबा वीडियो शेयर कर पाएंगे।




— Elon Musk (@elonmusk) May 18, 2023



ये खबर भी पढ़िए....







ट्विटर ब्लू वेरिफाइड सबस्क्राइबर को मिलती हैं ये सुविधाएं 



ट्विटर ब्लू यूजर को ट्वीट को एडिट, अनडू, एचडी वीडियो अपलोड, ट्वीट बुकमार्क, पोस्ट में बेटर रीच, टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA समेत कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं। भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपए और IOS और एंड्रॉइड यूजर्स को 900 रुपए का भुगतान हर महीने करना होगा। 


ट्विटर अपडेट two hour video upload on twitter blue tick subscriber services Twitter Update ट्विटर एलन मस्क Twitter Elon Musk ट्वीटर पर दो घंटे का वीडियो अपलोड ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स सर्विसेस