theSootrLogo
theSootrLogo
ट्विटर CEO का पद छोड़ेंगे मस्क  ट्विटर के सीईओ एलन मस्क का अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान, बोले- मुझे नई CEO मिल गईं है, 6 हफ्ते में जिम्मेदारी संभालेगी
undefined
Sootr
5/12/23, 2:18 AM (अपडेटेड 5/12/23, 9:29 AM)

MUMBAI. एलन मस्क ने 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर (करीब 3,36,910 करोड़ रुपए) खर्च करके ट्विटर को अपने नाम किया। ट्विटर के नए मालिक बनते ही मस्क ने कई बड़े बदलाव किए थे। मस्क ने सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ही बदलाव नहीं किए, बल्कि कंपनी के अंदर भी काफी बदलाव किए। इन बदलाव की वजह से लाखों यूजर्स प्रभावित हुए। अब ट्विटर को लेकर न्या अपडेट सामने आया है। दरअसल ट्विटर के सीईओ एलन मस्क जल्द ही सीईओ पद को अलविदा कहने जा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है। वह एक महिला है, जो अगले छह हफ्तों में अपना पद संभालेंगी। इस बात की जानकारी एलन ने खुद दी है। 


ट्विटर सीईओ का पद छोड़ेंगे मस्क


दरअसल एलन मस्क ने गुरुवार (12 मई) को ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा- ये अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने ट्विटर का नया सीईओ चुन लिया है। वह छह हफ्ते में अपनी जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने लिखा- मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा। नए व्यक्ति द्वारा उत्तराधिकारी के कार्यभार संभालने के बाद भी, एलन मस्क फैसला लेंगे। बता दें, मस्क ने नई सीईओ के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन कहा जा रहा है कि Comcast NBCUniversal की कार्यकारी लिंडा याकारिनो से उनकी बातचीत चल रही है। हालांकि, एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अगले सीईओ के रूप में एला इरविन के नाम की भी चर्चा हो रही है। इरविन फिलहाल ट्विटर के ट्रस्ट एंड सेफ्टी एफर्ट्स डिविजन की प्रमुख हैं। 


<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Excited to announce that I’ve hired a new CEO for X/Twitter. She will be starting in ~6 weeks!<br><br>My role will transition to being exec chair &amp; CTO, overseeing product, software &amp; sysops.</p>&mdash; Elon Musk (@elonmusk) <a href="https://twitter.com/elonmusk/status/1656748197308674048?ref_src=twsrc%5Etfw">May 11, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>


ये खबर भी पढ़िए...



ट्विटर पर शुरु की थी पेड सर्विस


मस्क ने कुछ समय पहले ही वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था। मस्क ने कहा था कि जो यूजर्स ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक नहीं मिलेगा। 20 अप्रैल से ट्विटर ब्लू एक पेड सर्विस होगी, जिसके लिए यूजर्स से चार्ज वसूले जा रहे है। यूजर्स को ब्लू टिक रखने के लिए मंथली चार्ज देना पड़ रहे है। मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए का खर्च महीने भर के लिए उठाना होगा, जबकि ट्विटर के वेब यूजर्स को इस सर्विस के लिए हर महीने 650 रुपए देने होंगे।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
twitter twitter update elon musk elon musk resignation twitter new ceo female ट्विटर ट्विटर अपडेट एलन मस्क एलन मस्क का इस्तीफा ट्विटर की नई सीईओ महिला
ताजा खबर