theSootrLogo
theSootrLogo
एलन मस्क का एक और बड़ा एलान ट्विटर यूजर्स को न्यूज पढ़ने के लिए पैसे देने होंगे, ये नया फीचर कल से लागू, मीडिया पब्लिशर्स को चार्ज लेने की मिलेगी अनुमति
undefined
Sootr
4/30/23, 1:52 AM (अपडेटेड 4/30/23, 7:47 AM)

NEW DELHI.  दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक ट्विटर का मालिकाना ह‍क एलन मस्‍क के पास है। उन्‍होंने माइक्रो-ब्‍लॉगिंग कंपनी को करीब 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। ट्विटर को टेकओवर करने के बाद मस्क तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। वह इससे पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीकों को खोज रहे हैं। इस वजह से वे लगातार सुर्खियों में भी बने हुए हैं। हाल ही में मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से लिगेसी ब्लू टिक मार्क हटा दिए है। ट्विटर पर अकाउंट्स को ब्लू टिक के लिए उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। अब एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर एक और बड़ा अनाउंसमेंट किया है। अब यूजर्स को अगले महीने से ट्विटर पर न्यूज पढ़ने के लिए भी चार्ज देने होंगे। 


<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Rolling out next month, this platform will allow media publishers to charge users on a per article basis with one click.<br><br>This enables users who would not sign up for a monthly subscription to pay a higher per article price for when they want to read an occasional article.…</p>&mdash; Elon Musk (@elonmusk) <a href="https://twitter.com/elonmusk/status/1652349875017879552?ref_src=twsrc%5Etfw">April 29, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>


ट्विटर पर न्यूज पढ़ने के लिए देना होगा चार्ज


एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव देखने मिल रहे हैं। अब ट्विटर यूजर्स को ट्विटर पर न्यूज पढ़ने के लिए पैसे देने होंगे। मस्क ने एलान करते हुए कहा कि ये मीडिया पब्लिशर्स और यूजर्स की बड़ी जीत होगी। मीडिया पब्लिशर्स को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही अगर यूजर्स मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उन्हें आर्टिकल पढ़ने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा। मस्क ने कहा- कई लोगों के लिए यह आय का एक जरुरी सोर्स बनेगा और उन्हें आपके लिए (यूजर्स) अच्छा कंटेंट तैयार करने में ज्यादा समय लगाने के लिए मजबूर करेगा।


ये खबर भी पढ़िए....



एक मई से लागू होगा ये फीचर


इस नए फीचर को एक मई से लागू कर दिया जाएगा। अब शनिवार ( 29 अप्रैल) को एलन मस्क ने ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि ट्विटर अगले महीने से मीडिया पब्लिशर्स को अपने आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से चार्ज लेने की परमिशन देगा। यूजर्स से 'हर लेख के आधार' पर चार्ज लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी आय कंटेंट क्रिएटर्स के पास जाती है, हम कुछ भी नहीं रखते हैं।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Twitter Twitter update Elon Musk Elon Musk big announcement will have to pay for reading news on Twitter ट्विटर ट्विटर  अपडेट एलन मस्क एलन मस्क का बड़ा एलान ट्विटर पर न्यूज पढ़ने के लिए देना होगा चार्ज
ताजा खबर