UCC पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक आज: ड्रॉफ्ट तैयार कर रहे लॉ कमीशन को भी बुलाया गया, सुशील मोदी करेंगे अध्यक्षता

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
UCC पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक आज: ड्रॉफ्ट तैयार कर रहे लॉ कमीशन को भी बुलाया गया, सुशील मोदी करेंगे अध्यक्षता

NEW DELHI. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर लॉ एंड ऑर्डर मामलों की पार्लियामेंट्री कमेटी की मीटिंग आज होगी। मीटिंग की अध्यक्षता भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी करेंगे। जिसमें 31 सांसद और कमेटी के सभी मेंबर्स शामिल होंगे। इस मीटिंग में UCC पर ड्रॉफ्ट तैयार कर रहे लॉ कमीशन को भी बुलाया गया है।

UCC पर शुरू हो गई बहस

प्रधानमंत्री मोदी ने 27 जून को भोपाल में भाजपा के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू करने की बात की थी। PM ने कहा था कि, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लोगों को भड़काया जा रहा है। एक घर में दो कानूनों नहीं चल सकते। देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के PM के बयान का आम आदमी पार्टी (AAP) और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने समर्थन किया है। इधर पार्टी में टूट से पहले शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) ने न तो UCC का समर्थन किया था और न ही सपोर्ट। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार को UCC लागू करने के नतीजों पर बार-बार विचार कर लेना चाहिए।



इधर भिडे़ सिब्बल और गोयल

सोमवार की बैठक से दो दिन पहले यानि शनिवार को राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने UCC पर बहस को थॉटलेस एक्सरसाइज करार दिया। उन्होंने पूछा- UCC के तहत क्या ‘यूनिफॉर्म’ करने की कोशिश हो रही है? अनुच्छेद 23 के तहत परंपराएं ही कानून हैं। सरकार को बताना चाहिए कि क्या सिर्फ हिंदुओं पर लागू होने वाला एचयूएफ हटा दिया जाएगा? सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर सरकार क्या समान करने की कोशिश कर रही है।

सिब्बल के बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कपिल सिब्बल और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि सभा पार्टियां एकजुट होकर इसे कानूनी जामा पहनाएं। सुप्रीम कोर्ट ने भी पांच बार अलग-अलग फैसलों को UCC को लाने की बात कही है। सिब्बल अल्पसंख्यकों के लिए किए गए विकास कार्यों को भूल गए हैं। मोदी सरकार जितना काम किसी ने नहीं किया। मुझे लगता है कि UCC के लिए सभी दलों के नेता समर्थन करेंगे।

इधर UCC पर छिड़ी बहस के बीच केंद्र सरकार ने 20 जुलाई से मानसून सत्र बुलाने की घोषणा कर दी है, जो 11 अगस्त तक चलेगा।


Uniform Civil Code Piyush Goyal यूनिफॉर्म सिविल कोड UCC KAPIL SIBBAL कपिल सिब्बल पियूष गोयल पार्लियामेंट्री कमेटी Sushil Modi