NEW DELHI. अगर आप यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे है और आपने अभी तर आवेदन नहीं किया है, तो आज आपके पास ये आखिरी मौका है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया था। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 23 जनवरी है। उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। बता दें इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2023 थी। लेकिन एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाकर 23 जनवरी 2023 कर दी थी।
उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा करेक्शन को मौका
वहीं अब रजिस्ट्रेशन कर रहे उम्मीदवीरों को फॉर्म भरते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि वह अपने फॉर्म को एक दम सही भरें। ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ी हुई तारीख के दौरान जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे, उन्हें एप्लीकेशन करेक्शन को मौका नहीं दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...
21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक हो सकती है परीक्षा
यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। नेट दिसंबर परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकता है।
ऐसे करें अप्लाई
- यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।