UIDAI का बड़ा ऐलान, अब आप फ्री में इस तारीख तक अपडेट करा सकेंगे आधार कार्ड; जानिए तरीका

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
UIDAI का बड़ा ऐलान, अब आप फ्री में इस तारीख तक अपडेट करा सकेंगे आधार कार्ड; जानिए तरीका

NEW DELHI. फ्री में आधार अपडेट को लेकर बड़ी खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार की डीटेल्स फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी है। UIDAI ने उन यूजर्स से फौरन आधार कार्ड अपडेट करने की अपील की है, जिन्होंने 10 साल बाद भी डीटेल्स अपडेट नहीं कराई हैं।



3 महीने के लिए बढ़ाई अवधि



आधार प्राधिकरण ने मुफ्त अपडेट सेवा को 3 महीने के लिए बढ़ाया है। अभी भी बहुत से लोग अपना आधार अपडेट नहीं करा सके हैं। ऐसे लोगों के लिए ये बड़ी राहत भरी खबर है। अब लोगों को अपना आधार अपडेट कराने के लिए और वक्त मिल गया है।



आधार को ऑनलाइन फ्री अपडेट कर सकते हैं आप



आप आधार कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन फ्री में अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी आधार स्टोर या फिर पोस्ट ऑफिस स्टोर से भी आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं। यहां पर आपको सेवा शुल्क तो चुकाना ही पड़ेगा।



घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करने का तरीका ?




  • अब लॉगिन करें और 'नाम, लिंग, जन्म तिथि और पता अपडेट' को सेलेक्ट करें।

  • इसके बाद ओटीपी से लॉगिन करें।

  • डेमोग्राफिक विकल्पों की सूची से 'एड्रेस' चुनें और 'आधार अपडेट करने के लिए प्रोसीड पर क्लिक करें।

  • स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और जरूरी डेमोग्राफिक जानकारी भरें।



  • पहले 14 जून थी अपडेशन की आखिरी तारीख



    आपको बता दें कि आधार प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार यूजर्स को डेमोग्रॉफिक डिटेल्स मुफ्त में अपडेट करने के लिए 15 मार्च से 14 जून 2023 तक का वक्त दिया था। 14 जून की डेडलाइन खत्म होने के बाद UIDAI ने मुफ्त में आधार की डीटेल्स अपडेट करने की सेवा को 14 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया है।


    आधार अपडेट करने का तरीका UIDAI का बड़ा ऐलान आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख बढ़ी आधार कार्ड अपडेट how to update Aadhaar UIDAI big announcement Aadhaar card update date extended Aadhaar card update