सावन के दूसरे सोमवार (29 जुलाई) को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी के साथ-साथ खिलाड़ियों भी पहुंच रहे हैं। भारतीय टीम के क्रिकेटर उमेश यादव ने परिवार के साथ भगवान महाकाल के दर्शन किए, साथ ही महाकाल का आशीर्वाद भी लिया।
20 साल से आ रहे उज्जैन
क्रिकेटर उमेश यादव का कहना है कि भगवान महाकाल की आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन्हीं में कई राजनेता, खिलाड़ी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। साथ ही उनका कहना है कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने 20 सालों से आ रहे हैं।
जीत के लिए की प्रार्थना
उमेश यादव ने कहा कि महाकाल से ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की जीत के लिए प्रार्थना की है। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक मिले, इसे लेकर भगवान महाकाल से आशीर्वाद मांगा है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें