वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को 7वीं बार मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। बजट- 2024-25 के बाद सोने- चांदी के दाम में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है। वित्त मंत्री ने ने सोने- चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फीसदी करने की घोषणा की है। इसके बाद से बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान बाद भारी गिरावट
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सोना 4,000 रुपए तक सस्ता हो गया है। वहीं चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट आई है। MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स कारोबार के दौरान मंगलवार को 72,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था। लेकिन कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद ये 68,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। यानी गोल्ड की कीमतों में 4,350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक घटा है।
चांदी में 4740 रुपए की गिरावट
वहीं चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। इसमें भी करीब 5.5 फीसदी की गिरावट आई। मंगलवार को सुबह MCX पर चांदी की कीमत 89,015 रुपए प्रति किलो थी। बजट के बाद ये गिरकर 84,275 रुपए प्रति किलो पर आ गई। यानी चांदी में 4,740 रुपए की गिरावट आई है।
मोबाइल पर देखें सोने- चांदी के रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन गोल्ड और चांदी के रेट जारी करता है। हालांकि सरकारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। अगर आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर जानना है तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें। थोड़ी ही देर में आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में सोने के भाव की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें