Union Budget 2025 : 12 लाख रुपए तक कोई इंकम टैक्स नहीं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट का इंतजार आम जनता से लेकर कारोबार जगत तक सभी को है। लोगों को उम्मीद है कि इस बार सरकार महंगाई और टैक्स के मामले में बड़ी राहतों का ऐलान कर सकती है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
budget-2025-live-updates

Union Budget 2025 : निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।

बुजुर्गों के लिए आयकर में छूट की घोषणा

बुजुर्गों के लिए आयकर में छूट का एलान किया गया है। TDS की सीमा 10 लाख की गई।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए एक नए संस्थान की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। अगले पांच वर्षों में 75 हजार नई सीटें विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जोड़ी जाएंगी। इसके अलावा, अगले साल देश के मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे मेडिकल शिक्षा में सुधार होगा। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इन प्रयासों का उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और बेहतर बनाना है।

7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला

सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला किया गया है। 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे। सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है।

EV बाइक-स्कूटी होगी सस्ती, लिथियम आयम बैट्री के दाम घटेंगे

वित्त मंत्री ने एलान किया कि लिथियम आयम बैट्री के दाम घटेंगे, इससे EV बाइक-स्कूटी के दाम कम होने की उम्मीद है।

LED और LCD टीवी होंगे सस्ते 

बजट 2025 में बीमा क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दी गई है। इस फैसले का उद्देश्य बीमा उद्योग में विदेशी निवेश को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में विकास के नए अवसर पैदा करना है।

6 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती
6 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती, सरकार ड्यूटी घटाने का काम करेगी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री।

वित्त मंत्री का ऐलान, देश को खिलौनों के लिए बड़ा केंद्र बनाएंगे

  • वित्त मंत्री ने बताया, 'इंश्योरेंस सेक्टर के लिए FDI को 74% से बढ़ाकर 100% कर दिया जाएगा। यह सुविधा उन कंपनियों के लिए होगी, जो पूरा प्रीमियम इंडिया में इन्वेस्ट करेगी।'
  • 'देश को खिलौनों के लिए बड़ा केंद्र बनाने के लिए नेशनल एक्शन प्लान बनाया जाएगा। हम क्लस्टर्स का डेवलपमेंट करेंगे। स्किल और मैन्युफैक्चरिंग के लिए इको सिस्टम बनाया जाएगा। इससे हाईक्वालिटी, अनोखे, इनोवेटिव और लंबा चलने वाले खिलौने बनेंगे।'

बीमा क्षेत्र को लेकर बड़ा ऐलान

बजट 2025 में बीमा क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दी गई है। इस फैसले का उद्देश्य बीमा उद्योग में विदेशी निवेश को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में विकास के नए अवसर पैदा करना है।

EV बाइक-स्कूटी होगी सस्ती, लिथियम आयम बैट्री के दाम घटेंगे

वित्त मंत्री ने एलान किया कि लिथियम आयम बैट्री के दाम घटेंगे, इससे EV बाइक-स्कूटी के दाम कम होने की उम्मीद है।

सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी- निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

स्टार्टअप्स के लिए फंड का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार आज के बजट भाषण में इनकम टैक्स स्लैब पर कोई ऐलान नहीं करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की ओर से दिए जाने वाले 10,000 करोड़ रुपए का इस्तेमाल स्टार्टअप को फंड देने में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार सरकार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों को 2 करोड़ रुपए का लोन देगी।

बजट में अब तक बड़े ऐलान

  • न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा। इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।
  • अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।
  • कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।
  • बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा।
  • छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।
  • MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा
  • स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी
  • खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।
  • 23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद - IIT पटना का विस्तार होगा।
  • एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान।
  • मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान।

मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा

वित्त मंत्री ने कहा कि मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा दिया जाएगा, वीजा नियम आसान किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर को मात देने के लिए डे केयर कैंसर केंद्र खोले जाएंगे।

वित्त मंत्री ने किए बिहार के लिए कई बड़े ऐलान

इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा- बिहार में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पटना एयरपोर्ट की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होगा। मिथिलांचल में पश्चिमी तट नहर परियोजना भी इसमें शामिल है। इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा- बिहार में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पटना एयरपोर्ट की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होगा। मिथिलांचल में पश्चिमी तट नहर परियोजना भी इसमें शामिल है। बिहार पर मोदी सरकार का खास फोकस, वित्त मंत्री ने IIT पटना को फंडिंग का किया ऐलान किया है। 5 IIT में बनेगा अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर, IIT में बढ़ेंगी 6500 सीटें बढ़ेंगी। इसके लिए सरकार कदम उठाएगी।

पीएम आवास योजना के तहत पूरे किए जाएंगे 1 लाख अधूरे घर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घर पूरे किए जाएंगे।

देश के 88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ा जाएगा

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा, इसी के साथ देश के 88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ा जाएगा।

मखाना के उत्पादन पर रहेगा केंद्र का फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि मखाना (फॉक्स नट्स) के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा, ‘यह बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इन गतिविधियों में लगे लोगों को एफपीओ में संगठित किया जाएगा।’ केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘मखाना किसानों को सहायता और प्रशिक्षण सहायता प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया जाएगा कि उन्हें सभी संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।’

मछली पालन करने वालों के लिए बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा.

एमएसएमई सेक्टर के विकास पर जोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) सेक्टर के विकास पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि देश में एक करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं, जिनसे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता है। यह सेक्टर भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस सेक्टर को अधिक आर्थिक सहयोग मिल सके, इसके लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए किया जाएगा। साथ ही, एमएसएमई के लिए आवंटित फंड में ढाई गुना वृद्धि की जाएगी। सीतारमण ने कहा कि इस कदम से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और देश की औद्योगिक प्रगति को नई गति मिलेगी।

बजट में अब तक हुए ये बड़े ऐलान

  • अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।
  • कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा बिजनेस मजबूत होगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।
  • बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा।
  • छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।

मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025-26 भाषण में दालों में 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा की है। मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन बनाने का ऐलान, उन्हें ज्यादा लोन देने का भी ऐलान किया है।

इन क्षेत्रों पर फोकस कर रहा बजट- वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के फोकस क्षेत्रों की सूची बताई।

  •  विकास में तेजी लाना
  • सुरक्षित समावेशी विकास
  • निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना
  • घरेलू खर्च में वृद्धि
  • भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना।

वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि बजट विकास को गति देने के हमारी सरकार के प्रयास को जारी रखता है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार समावेशी विकास को सुरक्षित करने और निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रखे हुए है.

किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख

वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धन योजना का ऐलान किया है। सरकार राज्यों के साथ मिलकर इस योजना को चलाएगी। 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। सीतारमण ने कहा कि गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा। फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर भी ध्यान दिया जाएगा। 100 जिलों में धन धन योजना शुरू की जा रही है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है।

वित्त मंत्री ने कहा, 'यह बजट सरकार की विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है। हमने इस सदी के 25 साल पूरा करने जा रहे हैं। हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है।हमारी अर्थव्यवस्था सभी बड़ी इकोनमी में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा, 'यह बजट सरकार की विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है। हमने इस सदी के 25 साल पूरा करने जा रहे हैं। हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है।हमारी अर्थव्यवस्था सभी बड़ी इकोनमी में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।'

माना जा रहा है कि सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है, जिनमें आयकर छूट की सीमा बढ़ाना सबसे प्रमुख हो सकता है। इसके अलावा, महंगाई पर काबू पाने के लिए भी नई योजनाओं और सब्सिडी का ऐलान संभव है। लोग खासतौर पर इस बात पर नजर रख रहे हैं कि बजट में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर सरकार क्या कदम उठाएगी।  

सरकार के इस बजट से मध्यम वर्ग, किसान, उद्योगपति और युवाओं को काफी उम्मीदें हैं। अब यह देखना होगा कि बजट में किन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाती है और किसे राहत मिलती है। बजट से जुड़ी हर जानकारी के लिए लोग लगातार अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।  

बजट को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

मोदी कैबिनेट की बैठक में बजट 2025-2026 को मंजूरी दे दी गई है। कुछ देर बाद निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री देश का केंद्रीय बजट 2025-26 लोकसभा में पेश करेंगी। 

पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचे संसद भवन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंच चुकी हैं। आज बजट पेश करने से पहले संसद भवन में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच चुके हैं। कैबिनेट की बैठक कुछ ही देर में शुरू होगी। इसके बाद वित्त मंत्री देश का केंद्रीय बजट 2025-26 लोकसभा में पेश करेंगी। इस बजट को लेकर आम जनता, कारोबारी और राज्यों को कई अहम घोषणाओं की उम्मीद है।

बजट के दिन वित्त मंत्री की खास साड़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के दौरान एक खास साड़ी पहनी है। यह साड़ी उन्हें पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उपहार में दी थी। दुलारी देवी, जिन्हें 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था, ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया था कि वह बजट के दिन इस साड़ी को पहनें। निर्मला सीतारमण ने उनके इस अनुरोध को सम्मान देते हुए आज यह साड़ी पहनी, जो उनके और भारतीय कला संस्कृति के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

thesootr links

  • Feb 01, 2025 10:25 IST

    पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचे संसद भवन

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंच चुकी हैं। आज बजट पेश करने से पहले संसद भवन में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच चुके हैं। कैबिनेट की बैठक कुछ ही देर में शुरू होगी। इसके बाद वित्त मंत्री देश का केंद्रीय बजट 2025-26 लोकसभा में पेश करेंगी। इस बजट को लेकर आम जनता, कारोबारी और राज्यों को कई अहम घोषणाओं की उम्मीद है।



Nirmala Sitharaman Finance Minister Nirmala Sitharaman वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट निर्मला सीतारमण बजट स्पीच निर्मला सीतारमण का बजट भाषण निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण का भाषण बजट 2025 budget 2025 केंद्रीय बजट 2025 union-budget-2025