केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दावा, ''प्रियंका को अमेठी में नमाज पढ़ते देखा, कांग्रेस का पलटवार- पीएम मोदी से भी पूछेंगी यही सवाल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दावा, ''प्रियंका को अमेठी में नमाज पढ़ते देखा, कांग्रेस का पलटवार- पीएम मोदी से भी पूछेंगी यही सवाल

NEW DELHI. कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली पर खलबली मची हुई है, इसी बीच एक और सबसे नई और बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा दावा किया है। स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि मैंने प्रियंका गांधी को अमेठी में नमाज पढ़ते देखा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो इस्लाम आस्था रखते हैं, नमाज पढ़ते हैं वो मूर्ति पूजा नहीं करते शायद इसीलिए कांग्रेस की टॉप लीडरशीप ने राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया।




— TheSootr (@TheSootr) May 5, 2023



स्‍मृत‌ि ईरानी ने डीके शिवकुमार के बयान पर पलटवार किया



कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल और PFI जैसे संगठनों पर एक्शन के वादों से बयानबाजी तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी वाले रैली में बजरंगबली के नारे लगाते हैं। दूसरी तरफ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, “हमारी सरकार बनने पर पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीके शिवकुमार के इसी बयान पर पलटवार किया है।”



कांग्रेस ने हनुमान मंदिर बनवाने का किया वादा



बजरंग दल पर बैन लगाने के दावे के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस ने कहा था कि हमने बजरंग दल पर रोक लगाने की बात नहीं की। हमने तो यह कहा था कि पीएफआई या फिर इस तरह के दल जो अराजकता फैलाते हैं उन पर शिकंजा लगाया जाएगा। बीते दिन कर्नाटक कांग्रेस सरकार में कानून मंत्री रहे वीरप्पा मोइली ने इसको लेकर सफाई दी थी। जिसके बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने हनुमान मंदिर दर्शन करने के बाद सोशल पर फोटो भी शेयर की थी।



स्मृति के दावे का कांग्रेस ने किया पलटवार



प्रियंका के नमाज पढ़ने के दावे पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट ने पीएम मोदी का एख वीडियो ट्वीट किया। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी “कलमयें ला इलाह” पढ़ रहे है। कांग्रेस पैनलिस्ट ने लिखा कि- आप मोदी जी पर भी वो ही आरोप लगायेंगी नमाज वाला जो प्रियंका जी पर लगाया है!




— Surendra Rajput ‏ (@ssrajputINC) May 5, 2023


Election News Union Minister Smriti Irani केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी Congress leader Priyanka Gandhi Vadra BJP leader claims Priyanka offered Namaz in Amethi कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी नेता का दावा अमेठी में पढ़ी प्रियंका ने नमाज इलेक्शन न्यूज