गूगल मैप ने दिखा धोखा , अधूरे पुल से नदी में जा गिरी कार, गई तीन जानें

यूपी के बरेली में कार सवार युवकों को गूगल मैप पर भरोसा करना भारी पड़ गया। यहां मैप की गलत लोकेशन के कारण कार अधूरे पुल से नदी में जा गिरी, हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
UP Bareilly Car falls from bridge due to wrong GPS location
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की गलत लोकेशन के कारण एक तेज रफ्तार कार निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर कर नदी में समा गई। हादसे में कार सवार 2 भाइयों समेत 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर दातागंज में रामगंगा के पुल पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर थाने और दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला।

गूगल मैप पर दिखा गलत रास्ता

बताया जा रहा है हादसा जीपीएस नेविगेशन के कारण हुआ है। कार सवार युवक गूगल मैप लगाकर फर्रुखाबाद जा रहे थे। वह कोहरे में जीपीएस को फॉलो करते हुए जा रहे थे। गूगल मैप की लोकेशन के हिसाब से चल रहे युवक खल्लपुर में निर्माणाधीन पुल पर जा पहुंच गए, यहां कोहरे के कारण उन्हें पुल समझ में नहीं आया और कार रामगंगा नदी में जा गिरी। कार के नदी में गिरने से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला।  नदी में कार के गिरने की खबर लगते ही आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ मौके पर लग गई।

सेतु निगम और प्रशासन की लापरवाही उजागर

बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। बाढ़ आने के कारण पुल का एक हिस्सा नदी में बह गया था। इस हादसे के बाद सेतु निगम और जिला प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुई है। यह सामने आया है कि कार सवार युवक गूगल मैप की मदद से सफर कर रहे थे। गूगल मैप ने उन्हें निर्माणाधीन और अधूरे पुल के रास्ते पर पहुंचा, जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। पुल के अधूरे होने के बारे में कोई चेतावनी या बैरिकेटिंग नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ। जिस वजह से कार सीधे पुल से नीचे जा गिरी। 

कार से शादी में जा रहे थे तीनों युवक

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कार में सवार युवकों से मिले आइडी कार्ड से मृतकों की शिनाख्त की गई है। मृतकों में विवेक और कौशल कुमार दोनों भाई है, और तीसरा शख्स अमित उनका दोस्त था। ये लोग फर्रुखाबाद के इमादपुर गांव के निवासी हैं। सभी युवक कार से ​​​​​​रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने कार से युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बरेली न्यूज गूगल मैप्स बरेली कार हादसा GPS की गलत लोकेशन के कारण हादसा नदी में कार गिरी बरेली में कार हादसा Google map यूपी न्यूज यूपी