चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के गोंडा में पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज आई। दो बोगी पूरी तरह से पलट गई। लोग काफी मशक्कत से बोगी से निकल पाए।
अस्पताल अलर्ट मोड में
गोण्डा बलरामपुर कौशाम्बी बाराबंकी और सिधार्थनगर के सभी हॉस्पिटल अलर्ट मोड में हैं। घायलों के लिए लखनऊ के KGMC बलरामपुर और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल को भी अलर्ट पर किया है।
यात्रियों ने बताई आपबीती
यात्रियों का कहना है कि हादसा करीब 2:30 बजे के आप-पास हुआ था। गोंडा से करीब 20 किमी आगे चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दो बोगियां पटल गई। लोग अपनी-अपनी जान बचाकर बाहर निकल रहे हैं।
हेल्प लाइन नंबर
एलजेएन-8957409292
जीडी- 8957400965
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में हेल्पलाइन नंबर जारी
कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
मारियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
खबर अपडेट हो रही है
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें