Lucknow. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल पंप पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शख्स को 160 रुपए लीटर पेट्रोल मिला है। पेट्रोल भराते समय कर्मचारी ने न तो कोई रेट बताया था न ही ग्राहक ने कोई रेट देखा। जब बिल बताया गया तो वह चौंक गया, जिसके बाद ग्राहक ने विरोध जताया और मैनेजर जा पहुंचा। मैनेजर की बातें सुनकर ग्राहक भड़क गया।
जानें क्या है पूरा मामला
मामला लखनऊ के विराम खंड के adhoc samarth फीलिंग स्टेशन का है। यहां पेट्रोल भराने पहुंचे व्यक्ति ने जब पेट्रोल भरने को कहा तो पंपकर्मी ने कहा कि उसके पास वापर वाला पेट्रोल है और पेट्रोल डाल दिया। जिसका रेट उपभोक्ता ने समझा नहीं था। उपभोक्ता को लगा वही पेट्रोल होगा पर जब पेट्रोल भरने वाले ने पेट्रोल भरना बंद किया तो उन्होंने देखा कि 1 हजार रूपए में 6. 25 लीटर तेल आया जिस पर ग्राहक ने पूछा कि यह कौन सा पेट्रोल है तो कर्मचारी ने कहा कि पावर वाला पेट्रोल 160 रुपए में ही आता है। जिस पर ग्राहक ने कहा कि नॉर्मल पेट्रोल की अपेक्षा यह पेट्रोल कुछ 5- 7 रुपए बढ़े रेट से आता है।
पंप मैनेजर के पहुंचा नाराज ग्राहक
इसके बाद नाराज ग्राहक पंप मैनेजर के पहुंचा और इस बारे में बात की, इस पर मैनेजर ने कहा कि पावर वाला पेट्रोल बहुत अच्छा होता है यह 160 रुपए लीटर में आता है इससे आपको आपकी गाड़ी अच्छी चलेगी। जिस पर ग्राहक ने नाराजगी जताई और कहा कि आप अगर किसी को 160 रुपए लीटर का पेट्रोल भरते हैं तो आप काम से कम उसे एक बार सूचित तो करेंगे, जिस पर मैनेजर का कहना है कि लोगों को पता होता है कि कितने का पेट्रोल आता है,
आपको बता दें कि लखनऊ में नॉर्मल पेट्रोल का आज का रेट 94.65 रुपए है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल की कीमत 90.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपए और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर, और मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें