UP: गृह राज्य मंत्री के बेटे ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कार से कुचला, 4 की मौत, भीड़ ने गाड़ी जलाई

author-image
एडिट
New Update
UP: गृह राज्य मंत्री के बेटे ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कार से कुचला, 4 की मौत, भीड़ ने गाड़ी जलाई

लखीमपुर खीरी. जिले में 3 अक्टूबर को किसानों के प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल कटा। उग्र लोगों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी पर पथराव किया और तोड़फोड़ की कोशिश की। उग्र किसानों से जान बचाने के लिए आशीष मिश्रा के ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। अभी तक इस घटना में 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। अपुष्ट सूत्रों से कुल 8 लोगों की मौत की सूचना है। इधर लॉ एंड आर्डर को संभालने यूपी के एडीजी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। घटना के साथ ही सियायत भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) बवाल के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा कल पूरे देश में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदर्शन होगा। इस दौरान केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी। पूरे मामले की जांच किसी जज से कराने की भी मांग होगी। इधर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि डिप्टी सीएम का कार्यक्रम था। हम लोग तो कार्यक्रम में थे। उनको रिसीव करने के लिए एक गाड़ी जा रही थी। कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फेंके और घटना हो गई।

डिप्टी सीएम को रिसीव करने जा रहे थे मंत्री के बेटे

लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री गांव के दौरे पर आने वाले थे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीर पहुंचने से पहले ही रविवार को हजारों किसानों ने महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने हेलिपैड स्थल पर कब्जा जमा लिया। किसान मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी यहां आ रहे थे। उन्हें रिसीव करने के लिए भाजपा नेता के बेटे आशीष मिश्रा जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।

जिला प्रशासन ने अभी तक नहीं की कोई अधिकारिक पुष्टि

केंद्रीय मंत्री के बेटे के काफिले को रोकने के दौरान ही बवाल शुरू हो गया। आशीष मिश्र को किसानों की भीड़ के बीच से निकालने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी। जिसकी चपेट में किसान आ गए। इस घटना में 3 लोगों के कुचलने से मौत की खबरे आ रही हैं। किसानों ने मंत्री के बेटे पर किसानों को कुचलने का आरोप लगाते हुए दोनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अभी तक जिला प्रशासन ने मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

वहीं कार्यक्रम स्थल पर जा रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला वापस हो गया है। बवाल की सूचना पर डीएम (DM)  और एसपी (SP) सहित भारी फोर्स मौके पर मौजूद है। इस बारे में अभी तक कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल तिकुनिया में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी कैंप मौजूद है। लखनऊ से कमिश्नर एवं आईजी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया है। इधर किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत ने दावा किया कि किसानों पर फायरिंग की गई है। जिसमें चार किसानों की मौत हुई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। टिकैत ने कहा कि इस घटना से सरकार का क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरा उजागर हो गय है। 

The Sootr 3 dead up Lakhimpur khiri mantri ke bete kicar ne 3 kisano ko kuchla