LUCKNOW. उत्तरप्रदेश में एक पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा स्कूली छात्रा का पीछे करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों ने सिपाही पर छात्राओं का पीछा करने, उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोपी सिपाही बिना नंबर की स्कूटर से ही छात्रा का पीछा कर रहा था। आरोपी सिपाही का नाम शहादत अली बताया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों ने वीडियो को देखकर तुरंत एक्शन भी ले लिया है।
यूपी में एक पुलिसवाला स्कूल की बच्ची को छेड़ते दिखा। देखिए, कैसे एक महिला ने पुलिसवाले को फटकार लगाई। पुलिस वाला सस्पेंड कर दिया गया। POCSO एक्ट में केस भी दर्ज। वायरल वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है।
.
.#TheSootr #TheSootrDigital #हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं #uttarpradesh… pic.twitter.com/rxSi7w1AL6
— TheSootr (@TheSootr) May 4, 2023
पॉक्सो एक्ट पर अपराध हुआ दर्ज
उप्र पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए सिपाही शहादत खान को छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत FIR दर्ज करने के साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है। सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने मामले में संज्ञान लिया। आरोपी सिपाही लखनऊ में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था। ये सिपाही अक्सर स्कूली छात्राओं का पीछा करता था। 3 मई को इस सिपाही का वीडियो एक महिला ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें वो स्कूली छात्रा का पीछा और उससे बात करता हुआ जा रहा था।
मेरे बच्चे के साथ पढ़ती है छात्रा
वायरल वीडियो में पुलिस कॉन्स्टेबल कह रहा है कि स्कूली छात्रा उसके बच्चे के साथ स्कूल में पढ़ती है। वहीं, बिना नंबर की गाड़ी चलाने पर वह कहता है कि उसकी गाड़ी बैटरी की है। इसलिए इस पर नंबर नहीं हैं। इस दौरान महिला बताती है कि ये पुलिस वाला रोजाना स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है। वीडियो कैंट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
ट्वीट कर दी जानकारी
लखनऊ में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में लखनऊ पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध थाना कैंट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया प्रचलित है। इस ट्वीट के बाद देर शाम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी हुई।