मेरठ में कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने में पुलिस का छूटा पसीना, 25 घंटे में तलाश कर अफसर को सौंपा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मेरठ में कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने में पुलिस का छूटा पसीना, 25 घंटे में तलाश कर अफसर को सौंपा

Meerut. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का इको (साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता) उनके घर से रविवार (25 जून) की शाम छह बजे गायब हो गया। जानकारी लगने पर पुलिस-प्रशासन और नगर निगम में खलबली मच गई। पशु कल्याण अधिकारी ने आठ टीमें बनाकर घर-घर जाकर कुत्ते की तलाश शुरू कराई। करीब 25 घंटे बाद सोमवार (26 जून) शाम सात बजे कुत्ता पांडवनगर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। मामला सुर्खियों में आने के बाद कमिश्नर का बयान सामने आया कि उनके घर का गेट खुला था, जिसके चलते कुत्ता खुद ही चला गया था और वापस भी आ गया।



दो साल के ‘इको’ का फोटो ले लिया और...



रविवार (25 जून) को कुत्ता गायब होने पर करीब दो घंटे तक कमिश्नर आवास में तैनात कर्मचारी और पुलिसकर्मी इधर-उधर तलाशते रहे। काफी प्रयास के बावजूद वह नहीं मिला तो स्टाफ ने कमिश्नर को जानकारी दी। रात में करीब 12 बजे नगर निगम से पशु कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह अपनी टीम को लेकर कमिश्नर आवास पर पहुंच गए। दो साल के इको का फोटो ले लिया और स्टाफ से जानकारी लेकर तलाश शुरू कर दी। 



ये खबर भी पढ़िए....






कमिश्नर बोलीं - कुत्ता खुद गया था, खुद ही लौट आया



रविवार रात तीन बजे तक सिविल लाइन थाना पुलिस और नगर निगम टीम को लेकर कमिश्नर आवास के आसपास की कॉलोनियों में इको की तलाश की गई, लेकिन सुराग नहीं लगा। उसके बाद सोमवार सुबह 8 बजे से फिर टीम ने इको की तलाश में डोर-टू-डोर अभियान चलाया। रात में कुत्ते के बरामद होने पर प्रशासन और निगम को राहत मिली। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का कहना है कि कुत्ता खुद गया था और खुद लौट आया। 



बर्फ वाले इलाके में मिलते साइबेरियन हस्की



पशु कल्याण अधिकारी ने बताया है कि साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते अधिकांश बर्फ वाले इलाके में पाए जाते हैं। इस प्रजाति के कुत्ते परिवार के सदस्य के साथ ज्यादा लगाव रखते हैं। यह देखने में सुंदर होते हैं, इनके सूंघने की क्षमता भी ज्यादा होती है। बताया गया है कि बर्फ वाले क्षेत्र में फंसे लोगों को सूंघकर उनको खोजने में यह सबसे ज्यादा मददगार होते हैं। हाल के वर्षा में देश में इस प्रजाति के कुत्तों को पालने का चलन बढ़ा है।


पुलिस ने कुत्ते को ढूंढा कमिश्नर का कुत्ता गायब मेरठ में अनोखा मामला police found the dog commissioner's dog missing Unique case in Meerut
Advertisment