यूपी के संभल मस्जिद विवाद को लेकर हंगामा मचा हुआ है। अब संभल में भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। संभल हिंसा को लेकर दंगाइयों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने बताया कि जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। मंगलवार को गहन सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बने कारतूस और खोखा बरामद किया। इसके साथ ही 12 बोर का एक यूएसए में बना खोखा भी मिला है। अब पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस मिलने से सनसनी मच गई है।
पुलिस ने चलाया गहन सर्च ऑपरेशन
दरअसल, हिंसा के 10 दिन बाद संभल पुलिस ने गहन सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान पुलिस को बवाल से जुड़े अहम सबूत मिले हैं। पुलिस ने इम्पोर्टेड वेपन की 3 गोलियां बरामद की हैं। पुलिस टीम ने मेटल डिटेक्टर की मदद से नालियों और झाड़ियों की जांच में दो कारतूस के खोखे और गोलियां मिली है।
पुलिस का दावा है कि जांच में गोली के खोखे मिले हैं। ये मस्जिद के सामने वाली रोड जहां से उपद्रव शुरु हुआ था वहां नालियों में पड़े मिले। पुलिस को जांच में मस्जिद के पास नालियों में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के 2 मिस फायर और 1 खोखा बरामद हुआ है। इसके साथ ही 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद किए गए हैं।
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस को यह आशंका है कि आरोपी ने इन बुलेट्स को नालियों में फेंककर छिपाने की कोशिश की थी, ताकि सबूत न मिल सकें और जांच एजेंसियां आरोपी तक न पहुंच सकें। हालांकि, पुलिस ने इन बुलेट्स को बरामद कर यह साबित कर दिया कि आरोपी की यह मंशा कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब मामले की जांच और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन बुलेट्स का इस्तेमाल करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक की जांच में यह सामने आया है कि जो बुलेट बरामद हुई हैं, वे USA मेड पिस्टल की हैं। यह बेहद गंभीर सवाल उठाता है कि दंगाईयों के पास विदेशी पिस्टल कैसे आईं। पुलिस का कहना है कि इन महंगी पिस्टल्स और उनके बुलेट्स का इंतजाम कैसे हुआ, यह एक गंभीर मामला है।
मजिस्ट्रेट जांच जारी, पुलिसकर्मियों के हुए बयान
जानकारी के अनुसार संभल हिंसा के मामले में मजिस्ट्रेट जांच जारी है। जांच में अब तक 10 पुलिस कर्मचारियों के बयान लिए हैं। साथ ही रिपोर्ट कोर्ट में जमा की जाएगी। बता दें हिंसा के मामले में पुलिस ने सात अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने पूरे मामले में 2500 से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।
हिंसा को लेकर सियासत तेज
संभल में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस घटना के बाद से संभल राजनीति का केंद्र बन गया है, और हर दिन नई सियासी बयानबाज़ी हो रही है। करीब 10 दिन पहले हुई हिंसा के बाद से राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हैं। संभल में जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू कर रखी है, जिसका मतलब है कि इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं। इस दौरान बाहरी लोगों, खासकर राजनीतिक नेताओं की एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक