यूपी में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बलरामपुर की ओर से आ रहे एक टेंपो और कार में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
UP Shravasti Horrific
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बहराइच की ओर से आ रहा एक टेंपो और बलरामपुर की ओर से आ रही कार में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए।

घायलों की हालत गंभीर

घटना श्रावस्ती जिले के इकौना थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर मोहनीपुर जमुनहा के पास हुई। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए घायलों को किसी तरह वाहनों से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

5 लोगों की मौत की पुष्टि

मौके पर पहुंचे सीओ इकौना सतीश कुमार शर्मा ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामफेरन पांडेय के बेटे अवधेश कुमार ने मृतकों के प्रति दुख जताया और घायलों को मदद का आश्वासन दिया।

मृतकों के परिजनों को भेजी सूचना

पुलिस का कहना है कि पहली नजर में हादसे की मुख्य वजह दोनों वाहनों की तेज रफ्तार लग रही है। हालांकि अधिकारी ने यह भी माना कि वाहनों में कुछ तकनीकी खराबी हो सकती है। मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। दोनों वाहनों के मालिकों का पता लगाया जा रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Road Accident उत्तर प्रदेश UP News यूपी न्यूज सड़क हादसा