LUCKNOW. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से पूरे देश में सनसनी है। अब योगी आदित्यनाथ ने माफिया की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 25 नए नाम शामिल किए हैं।। इसमें बाहुबली विधायक रहे विजय मिश्रा, मुख्तार अंसारी और बदन सिंह के नाम हैं।
योगी 2.0 में माफिया पर नजर
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब मुख्यमंत्री नजर माफिया पर है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवालों के बीच सरकार ने प्रदेश के टॉप माफिया की सूची जारी की है। इनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से 4 बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य कुख्यातों को शामिल किया गया है।
जानें योगी की लिस्ट में कौन-कौन माफिया?
- मेरठ जोन से- उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैली, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत, हाजी इकबाल, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी, विनय त्यागी।
15 अप्रैल की रात हुआ था अतीक-अशरफ का मर्डर
15 अप्रैल की रात प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का मर्डर कर दिया गया। जिन आरोपियों ने पिस्टल से गोली चलाई, वे पत्रकार बनकर आए थे। गोली चलाने के बाद तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश नहीं की और खुद को गिरफ्तार करवा दिया। योगी सरकार ने मामले की जांच के दे दिए थे। मामले की जांच एसआईटी करेगी। अतीक-अशरफ मर्डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है, जिसमें 2017 के बाद से अब योगी सरकार में हुए 183 एनकाउंटर की जांच की बात की गई है।