खौफ का होगा अंत! योगी ने माफिया की नई लिस्ट में 25 नाम जोड़े, इसमें 4 बार विधायक रहे विजय मिश्रा, मुख्तार अंसारी और बदन सिंह

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
खौफ का होगा अंत! योगी ने माफिया की नई लिस्ट में 25 नाम जोड़े, इसमें 4 बार विधायक रहे विजय मिश्रा, मुख्तार अंसारी और बदन सिंह

LUCKNOW. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से पूरे देश में सनसनी है। अब योगी आदित्यनाथ ने माफिया की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 25 नए नाम शामिल किए हैं।। इसमें बाहुबली विधायक रहे विजय मिश्रा, मुख्तार अंसारी और बदन सिंह के नाम हैं। 



योगी 2.0 में माफिया पर नजर



योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब मुख्यमंत्री नजर माफिया पर है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवालों के बीच सरकार ने प्रदेश के टॉप माफिया की सूची जारी की है। इनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से 4 बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य कुख्यातों को शामिल किया गया है।



जानें योगी की लिस्ट में कौन-कौन माफिया?




  • मेरठ जोन से- उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैली, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत, हाजी इकबाल, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी, विनय त्यागी। 


  • आगरा जोन से- अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा। 

  • बरेली जोन से- एजाज व कानपुर के अनुपम दुबे। 

  • लखनऊ से- खान मुबारक, अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, कासिम, लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह 

  • प्रयागराज से- डब्बू सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह,अनूप सिंह, बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर।

  • वाराणसी जोन से- मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका। इस जोन में अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब  भी कुख्यात हैं।

  • गोरखपुर से- संजीव द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेंद्र सिंह।

  • गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से- सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना। 



  • 15 अप्रैल की रात हुआ था अतीक-अशरफ का मर्डर



    15 अप्रैल की रात प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का मर्डर कर दिया गया। जिन आरोपियों ने पिस्टल से गोली चलाई, वे पत्रकार बनकर आए थे। गोली चलाने के बाद तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश नहीं की और खुद को गिरफ्तार करवा दिया। योगी सरकार ने मामले की जांच के दे दिए थे। मामले की जांच एसआईटी करेगी। अतीक-अशरफ मर्डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है, जिसमें 2017 के बाद से अब योगी सरकार में हुए 183 एनकाउंटर की जांच की बात की गई है। 


    यूपी में माफिया Yogi's strictness after Atiq Yogi's new mafia list Yogi Adityanath's crackdown on mafia Mafia in UP UP News अतीक के बाद योगी की सख्ती यूपी न्यूज योगी की नई माफिया लिस्ट योगी आदित्यनाथ का माफिया पर शिकंजा
    Advertisment