राज्यसभा की 12 सीटों पर होगा उपचुनाव, 21 अगस्त तक भर सकेंगे नामांकन
लोकसभा चुनावों और दो सदस्यों के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में 12 सीटें खाली हो गई हैं। जिसके लिए अब नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को उपचुनाव होगा।
चुनाव आयोग ने नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल आयोग ने बुधवार यानी 7 अगस्त को ये घोषणा की थी कि उपचुनाव 3 सितंबर को कराए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक 10 सीटें राज्यसभा सदस्यों के लोकसभा चुनावों में निर्वाचित होने से खाली हुई थीं, जबकि दो अन्य रिक्तियां राज्यसभा सांसदों के इस्तीफे से हुई हैं।
आपको बता दें कि उपचुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होगी। इसी के साथ नामांकन 21 अगस्त तक होगा।
कब तक ले सकेंगे नामांकन वापस
इसी के साथ 22 अगस्त को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और 27 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आयोग की ओर से कहा गया है कि जरूरी हुआ तो तीन सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन शाम में मतगणना भी होगी।
कौन से सदस्य आए लोकसभा
जानकारी के मुताबिक जो राज्यसभा सदस्य लोकसभा चुनावों में चुनकर आए हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ( महाराष्ट्र ), दीपेंद्र सिंह हुडा ( हरियाणा ), ज्योतिरादित्य सिंधिया ( मध्य प्रदेश ) और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ( राजस्थान ) शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव में कौन से राज्यसभा सांसद जीते थे
सदस्य
राज्य
पार्टी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश
भाजपा
पीयूष गोयल
महाराष्ट्र
भाजपा
उदयनराजे भोंसले
महाराष्ट्र
भाजपा
विवेक ठाकुर
बिहार
भाजपा
कामाख्या प्रसाद तासा
असम
भाजपा
सर्बानंद सोनोवाल
असम
भाजपा
बिप्लब कुमार देब
त्रिपुरा
भाजपा
दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा
कांग्रेस
केसी वेणुगोपाल
राजस्थान
कांग्रेस
मीसा भारती
बिहार
राजद
किन सदस्यों ने दिया था इस्तीफा
तेलंगाना और ओडिशा में राज्यसभा की दो सीट के लिए उपचुनाव भी होगा। तेलंगाना में हाल में के. केशव राव ने भारत राष्ट्र समिति ( बीआरएस ) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
इसी के साथ बीजू जनता दल की सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। अब मोहंता बीजद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गईं है।