UPI सर्विस डाउन: PhonePe, Google Pay यूजर्स को हो रही परेशानियां

भारत में UPI सर्विस में बड़ी तकनीकी समस्या आई है, जिससे यूजर्स को पेमेंट और फंड ट्रांसफर में दिक्कत हो रही है। 23,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं हैं। समस्या का समाधान जारी है।

author-image
Manish Kumar
New Update
upi-service-down

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में यूजर्स को UPI सर्विस में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे पेमेंट और फंड ट्रांसफर में परेशानियां आ रही हैं। इस आउटेज की वजह से हजारों यूजर्स को दिक्कत हो रही है और वे अपनी समस्याओं को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। 

यह है मामला 

भारत में यूजर्स को UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सर्विस में एक बड़ी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण पेमेंट और फंड ट्रांसफर में परेशानी आ रही है। यह समस्या विशेष रूप से Google Pay और PhonePe जैसे ऐप्स में देखने को मिल रही है। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी परेशानियों को साझा किया है, जहां वे बता रहे हैं कि उनकी पेमेंट्स या तो प्रोसेस नहीं हो रही हैं या फिर बहुत देर से हो रही हैं।

23 हजार से अधिक शिकायतें मिलीं

डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के अनुसार, इस समस्या की शुरुआत शाम 7 बजे के आसपास हुई और अब तक 23,000 से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर यूजर्स को पेमेंट्स भेजने या रिसीव करने में दिक्कत हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 82% यूजर्स को पेमेंट प्रोसेस में समस्या आ रही है, 13% को फंड ट्रांसफर में परेशानी हो रही है और 4% यूजर्स को ऐप के इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग व अन्य सेवाओं पर भी पड़ा असर

UPI भारत का एक पॉपुलर डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है। यह यूजर्स को मोबाइल फोन के जरिए बिना किसी परेशानी के पैसों का ट्रांसफर करने, बिल भुगतान, और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इस सर्विस के डाउन होने से न केवल व्यक्तिगत लेन-देन, बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग और अन्य भुगतान सेवाओं पर भी असर पड़ा है।

अधिकारियों का दावा- जल्द कर लिया जाएगा सुधार

इसके अलावा, इस तकनीकी समस्या के समाधान की प्रक्रिया जारी है, और हर अपडेट को यूजर्स के साथ साझा किया जा रहा है। फिलहाल UPI सिस्टम के ठीक होने तक यूजर्स को थोड़ी और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि इसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा।

thesootr links

UPI bhim upi payment BHIM 3.0 payment Online सेवा देश यूपीआई