UPSC ने इन 45 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई; कई अन्य पदों के लिए भी नियुक्तियां 

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
UPSC ने इन 45 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई; कई अन्य पदों के लिए भी नियुक्तियां 

BHOPAL. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)  में सरकारी नौकरी का  बेहतर अवसर देने जा रही है , जिन  युवाओं को सरकारी नौकरी का इंतजार था, उनके लिए बेहतर मौका है UPSC द्वारा 45 पदों की वैकेंसी निकाली गई है  इसमें कैसे फार्म भरे, कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी  है , फार्म प्रक्रिया क्या है, आइए जानते हैं......





ऐसे करें अप्लाई 





यूपीएससी में  पदों के आवेदन करने के लिए 11 मार्च 2023 से  अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 तक कर सकते हैं ,  जिनको आवेदन करना है, वह 30 मार्च  से पहले आवेदन कर सकते हैं , उम्मीदवार UPSC  की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है । यूपीएससी में चयनित लोगों का विवरण भी इस वेबसाइट पर देख  सकतें हैं। 





यूपीएससी द्वारा 45 पदों की नौकरी निकाली गई है, जिसके पदों का विवरण







  • खान सुरक्षा के उप निदेशक: 18 पद



  • स्पेशलिस्ट ग्रेड 3: 10 पद


  • सीनियर डिजाइन ऑफिसर: 5 पद


  • मार्केटिंग ऑफिसर: 5 पद


  • संयुक्त निदेशक: 3 पद


  • सहायक बागवानी विशेषज्ञ: 2 पद


  • हॉर्टिकल्चर स्पेशलिस्ट: 1 पद


  • आर्थिक अधिकारी: 1 पद






  • आवेदन करने की फीस 





    किसी भी सरकारी या प्राईवेट नौकरी के लिए आपको फॉर्म भरना पड़ता है जिसके लिए सभी को आवेदन फीस भरनी होती है ,यूपीएससी भर्ती के लिए मात्र 25 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क एसबीआई नेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 





    जिन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसके लिए क्वालिफिकेशन





     जिन पदों के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उनकी.योग्यता को पहले जान लें किन पदों के लिए किस प्रकार की योग्यता का प्रावधान UPSC द्वारा किया गया है । श्रेणीवार न्यूनतम कटऑफ UR/EWS-50 अंक, OBC-45 अंक, SC/ST/PwBD- 40 रह सकते हैं. इंटरव्यू के कुल अंक 100 होंगे। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





     किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है युपीएससी में नौकरी करने के लिए एक निश्चित आयु तय की गई है जिसकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 साल है । 









    कितनी होगी सैलरी?



     



    सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है ,विभिन्न पदों के लिए वेतन 67700 से 2,09200 रूपये है ।  



     





    ये होगी शैक्षणिक योग्यता 





    upsc में नौकरी करने के लिए शैक्षणिक योग्यता कोई भी डिग्री , बी,ई/बी.टेक/पी.जी डिग्री /एम.कॉम जरूरी है । 





    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



    यूपीएससी में ऐसे करें अप्लाई 45 पदों में यूपीएससी की भर्ती यूपीएससी में भर्तियां नौकरियां How to apply in UPSC Recruitment of 45 posts in UPSC Recruitment in UPSC Jobs