UPSC NDA और NA 1 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए और एनए-1 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
UPSC NDA & NA 1 Final Result
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UPSC NDA & NA 1 Final Result 2024 : संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए और एनए-1 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर रिजल्ट देख सकते हैं।

यूपीएससी द्वारा इस वर्ष 21 अप्रैल को एनडीए और एनए-1 परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के बाद रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के आधार पर कुल 641 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इन उम्मीदवारों को रैंकिंग के आधार पर नौसेना, सेना और वायु सेना में नियुक्त किया जाएगा।

SSB Interview 5 दिन का होता है

सेना में भर्ती होने के लिए 12वीं पास के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षा है। इसके जरिए एयरफोर्स, आर्मी और नेवी के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इसका इंटरव्यू काफी कठिन माना जाता है। यह 5 दिनों तक चलता है। इसमें ग्रुप डिस्कशन, फिजिकल टेस्ट, मेंटल टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होता है। इसके लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी सेंटर जाना पड़ता है।

400 पदों को भरे जाएंगे

परीक्षा के माध्यम से आयोग का लक्ष्य संगठन में 400 पदों को भरना है। सेना में 208 रिक्तियां, नौसेना में 42 पद, वायु सेना में 120 पद और नौसेना अकादमी में 30 रिक्तियां भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जानी हैं। उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक UPSC NDA & NA 1 Final Result 2024 पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
  • अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भविष्य के लिए आप रिजल्ट पीडीएफ का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

UPSC यूपीएससी यूपीएससी के रिजल्ट UPSC NDA 1 यूपीएससी एनडीए 1 UPSC NDA & NA 1 Final Result 2024