UPSC में स्पेशलिस्ट समेत अन्य 133 पदों पर नियुक्तियां, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में साइंटिस्ट पदों पर  भर्ती, AIIMS Raipur भर्ती

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
UPSC में स्पेशलिस्ट समेत अन्य 133 पदों पर नियुक्तियां, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में साइंटिस्ट पदों पर  भर्ती, AIIMS Raipur भर्ती

BHOPAL.सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। संघ लोक सेवा आयोग नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। UPSC में नौकरी करने का बेहतर मौका है।  UPSC द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार  स्पेशलिस्ट समेत अन्य 133 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।  इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 30 जून 2023 से पहले  आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए UPSC की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.......




पदों का नाम




  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III 


  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पैथोलॉजी)

  • असिस्टेंट सर्जन

  • सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ माइंस

  • असिस्टेंट प्रोफेसर



  • शैक्षणिक योग्यता



    आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन/ एमबीबीएस /पोस्ट ग्रेजुएट/ बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा।



    आयुसीमा



    संघ लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 40 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 25 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।



    सैलरी



    संघ लोक सेवा आयोग में नौकरी करने वाले उम्मीदवार की सैलरी से संबंधित जानकारी के लिए  Official Notification चेक करें।




    • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...




    1.पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में साइंटिस्ट पदों पर  भर्ती



    साइंटिस्ट में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में नौकरी पाने का शानदार मौका है।पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने 17 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार moes की आधिकारिक साइट https://moes.gov.in/hi के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 17 जुलाई का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • साइंटिस्ट




    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता MSc or Bachelor Degree होनी चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 50 साल होनी चाहिए।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 67  हजार 700 रूपए से 2 लाख 18 हजार 200 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रक्रिया



    उम्मीदवारों का चयन Interview में प्रदर्शन के अनुसार होगा।



    2.AIIMS Raipur में भी नौकरियां



    AIIMS में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। एम्स रायपुर नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। AIIMS में नौकरी करने का बेहतर मौका है। AIIMS Raipur द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार  सीनियर रेजिडेंट  के 169 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।  इन पदों के लिए 10 जुलाई 2023 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए AIIMS Raipur की वेबसाइट https://www.aiimsraipur.edu.in/ देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • सीनियर रेजिडेंट




    शैक्षणिक योग्यता



    एम्स रायपुर आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से डिप्लोमा / एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करनी चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    एम्स रायपुर में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 45 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी/ पूर्व सैनिकों के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 67 हजार 700 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    3.सैनिक स्कूल बालाचडी में  टीचर समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती



    सैनिक स्कूल बालाचडी (Sainik School Balachadi) ने वार्ड बॉय, टीचर और अन्य पदों  के लिए भर्ती प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे सैनिक स्कूल बालाचडी की वेबसाइट https://www.ssbalachadi.org/ पर जाकर 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं।  अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल बालाचडी की नोटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • टीजीटी


  • फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर कम मैट्रन

  • नर्सिंग बहन

  • सभासद

  • वार्ड बॉय



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार 10वीं/ स्नातक/ बी.एड/ बी.पी. एड/ पोस्ट ग्रेजुएट पास होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    सैनिक स्कूल बालाचडी में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 50 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 400 रूपए आवेदन फीस देना होगा।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 20 हजार रूपए से 30 हजार 500 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    4.दुर्ग ई-कोर्ट में कई पदों पर भर्ती



    नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दुर्ग ई-कोर्ट नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। छत्तीसगढ़ में नौकरी करने का बेहतर मौका है।दुर्ग ई-कोर्ट  द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार  सहायक, चपरासी के 125 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।  इन पदों के लिए 26 जून 2023 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दुर्ग जिला न्यायालय की वेबसाइट https://www.recruitment.itbpolice.nic.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण



    stenographer (हिंदी)

    stenographer (अंग्रेजी)

    सहायक

    चपरासी    

    वाहन चालक

    लिफ्टवाला

    झाड़ू देनेवाला

    नाविक

    चौकीदार



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास  05वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा/ स्नातक की डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    दुर्ग ई-कोर्ट में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 30 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 15 हजार 600 रूपए से 91 हजार 300 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रणाली



    चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार चयन के अनुसार होगा।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...





    Recruitment in Durg E-Court Union Public Service Commission Jobs in AIIMS Raipur Recruitment of Scientist posts in the Ministry of Earth Sciences .दुर्ग ई-कोर्ट में भर्ती एम्स रायपुर में नौकरी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में साइंटिस्ट पदों पर भर्ती संघ लोक सेवा आयोग