MUMBAI. मिस यूनिवर्स 2022 के विनर के नाम का ऐलान हो चुका है। 71वें मिस यूनिवर्स 2022 का आयोजन अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में आयोजित किया गया था। 71वें मिस यूनिवर्स का ताज USA की R'Bonney Gabriel ने अपने नाम किया है। फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। इसमें 25 साल की दिविता राय ने भारत को रिप्रजेंट किया, जो टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं। वो इवनिंग गाउन राउंड से बाहर हो गईं। इस पेजेंट में दुनियाभर की 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था।
View this post on Instagram
A post shared by Miss Universe (@missuniverse)
मिस यूनिवर्स में 86 सुंदरियों ने लिया हिस्सा
अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में आयोजित 71वें मिस यूनिवर्स 2022 में कुल 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया है। मिस यूनिवर्स का ताज USA की R'Bonney Gabriel ने जीता। भारत की हरनाज संधू ने R'Bonney Gabriel को ताज पहनाया है। ताज पहनने के बाद गेब्रिएल काफी इमोशनल होती दिखीं।
View this post on Instagram
A post shared by Miss Universe (@missuniverse)
ये खबर भी पढ़िए...
दिविता टॉप 5 में नहीं पहुंची
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कर्नाटक की 25 साल की मॉडल दिविता राय टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाईं। दिविता टॉप 16 में रहीं। वहीं मिस यूनिवर्स गेब्रिएल 28 साल की हैं। वह पेशे से एक मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं।