/sootr/media/media_files/2025/01/07/EzrMaHhTmn8JYlUFFdbk.jpg)
सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हैं।
प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग अलोक कुमार को उनके प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह आईएएस मनीष चौहान को नियुक्त किया गया है। वहीं, आईएएस अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन और महानिरीक्षक निबंधन का जिम्मा सौंपा गया है।
संजय प्रसाद पर फिर भरोसा, गृह विभाग सौंपा
इस फेरबदल का सबसे प्रमुख नाम आईएएस संजय प्रसाद का है। उन्हें एक बार फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले, लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रमुख सचिव गृह विभाग के पद से हटाया गया था।
मंडलों के आयुक्तों में बदलाव
राज्य के विभिन्न मंडलों के आयुक्तों को भी इधर-उधर किया गया है। यह कदम महाकुंभ 2025 और आगामी लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।
लगातार दूसरा फेरबदल
गौरतलब है कि यह इस सप्ताह का दूसरा प्रशासनिक फेरबदल है। 3 जनवरी को 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे, जिनमें कई को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था।
योगी सरकार का उद्देश्य
योगी आदित्यनाथ सरकार के इस कदम का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाना और महाकुंभ 2025 की तैयारियों को मजबूती देना है। राज्य में कुशल प्रशासन और पारदर्शिता बनाए रखना भी इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य है।
UP IAS Transfer Posting List
- आलोक कुमार-।।, प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त ।
- लीना जौहरी , प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त ।
- अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक, निबंधन का जिम्मा।
- मनीष चौहान को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का जिम्मा।
- डॉ० मुथुकुमारस्वामी बी. को सचिव, वित्त विभाग की जिम्मेदारी ।
- के. विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार ।
- बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल के मंडलायुक्त।
- डॉक्टर रूपेश कुमार महानिरीक्षक निबंधन के प्रभाव से अवमुक्त।
- विवेक आयुक्त आज़मगढ़ मंडल बनाए गए।
- अजीत कुमार आयुक्त आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल ।
- नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय सचिव नियोजन विभाग बनाये गए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक