NOIDA. पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में अब जासूसी का एंगल आ गया है। शक की सुई सीमा की ओर लगातार इशारा कर रही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के बाद उत्तर प्रदेश ATS ने सीमा को हिरासत में ले लिया है। सीक्रेट लोकेशन पर उससे पूछताछ की जा रही है। सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तानी आर्मी में हैं। सीमा हैदर पर पाकिस्तान की जासूस होने का शक है।
सीमा का ISI से कनेक्शन का शक
सीमा हैदर का मामला सामने आने के बाद से ही पाकिस्तानी एजेंसी ISI से कनेक्शन की बात सामने आई थी। हालांकि बाद में इसके ठोस सबूत नहीं मिले और मामला लव स्टोरी की तरफ मुड़ गया। लेकिन अब इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट के बाद जासूसी के एंगल पर जांच शुरू कर दी गई है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो को मिला इनपुट
सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान की सेना में सूबेदार हैं। उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में है। जबकि इससे पहले सीमा ने अपने भाई को लेकर कहा था कि वो सेना में नहीं है, बल्कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। ATS इस इनपुट की जांच कर रही है कि इसमें कितनी सच्चाई है।
सीमा के डॉक्यूमेंट की दोबारा हो रही जांच
इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट के बाद ATS एक्शन मोड में आ गई है। सीमा हैदर के पासपोर्ट की जांच दोबारा होगी। इसके साथ ही उसके मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। नोएडा पुलिस ने सचिन-सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। सचिन के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। दरवाजे अंदर से बंद हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
जानिए कहां तक पहुंचा चंद्रयान-3, चांद की कक्षा में कब पहुंचेगा ? ISRO ने बताई स्पेसक्राफ्ट की कंडीशन
सीमा पर शक की वजह
सीमा का फोन क्यों टूटा और उसने सिम क्यों बदली ?
सीमा के फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने और ओवर स्मार्टनेस का राज क्या है ?