लखनऊ. उत्तरप्रदेश में 27 सितंबर को योगी कैबिनेट का विस्तार (UP Cabinet Expansion) हुआ है। लखनऊ राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहे। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। वहीं, 6 नेताओं को राज्यमंत्री बनाया गया है। नए मंत्रियों में 3 OBC, दो दलित, एक एसटी और एक ब्राह्मण चेहरा हैं। चुनाव से पहले सरकार का यह आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार है।
इन नेताओं ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ
बलरामपुर के विधायक पलटूराम, सोनभद्र के ओबरा से विधायक संजीव सिंह उर्फ संजय गोंड, गाजीपुर विधायक संगीता बिंद, मेरठ से विधायक दिनेश खटीक, आगरा से विधायक धर्मवीर प्रजापति और बरेली के बहेड़ी से विधायक छत्रपाल गंगवार ने राज्यमंत्री के रूप शपथ ली। इसके साथ ही अब योगी कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।
क्षेत्रीय संतुलन बनाया
योगी आदित्यनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के मद्देनजर अपनी टीम में क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखा है। मंत्रिमंडल विस्तार में पश्चिमी यूपी के शाहजहांपुर, आगरा, मेरठ और बरेली से एक-एक मंत्री बनाया गया है। जबकि पूर्वांचल के गाजीपुर, सोनभद्र और अवध के बलरामपुर से एक मंत्री बनाया गया है।
चुनाव के पहले समीकरण साधने की कवायद
केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रह चुके जितिन प्रसाद हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें योगी मंत्रिमंडल में मंत्री पद दिया जाना तय माना जा रहा था। प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार ऐसे समय किया गया है जब राज्य विधानसभा चुनाव में करीब 5 महीने रह गए हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री समेत 23 कैबिनेट मंत्री, नौ स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 21 राज्य मंत्री थे।