Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसी मशीन मिली है जो लोगों को जवान बना देती है। मशीन से 64 साल के एक बुजुर्ग को 25 साल का जवान बनाने का वादा किया गया था। कहा गया था कि ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए ऐसा संभव हो सकता है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने फ्रॉड दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, कानपुर के दंपती राजीव दुबे और रश्मि दुबे पर 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप है। दंपती पर इजरायली मशीन की ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए 64 साल के बुजुर्ग को 25 साल जवां दिखाने का आरोप है। किदवई नगर पुलिस ने आरोपी दंपती के जिम पर ताला जड़ दिया और कथित इजरायली मशीन और दफ्तर को सील कर दिया। कानपुर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए 8 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। फिलहाल दंपती के बैंक खातों की जांच की जा रही है। अन्य पीड़ितों से तहरीर मांगी गई है। आरोपियों की तलाश में चार टीमें शहर और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही हैं। दंपती फरार हैं।
कबाड़ की मशीन को मॉडिफाई किया
पुलिस जांच में पता चला है कि जिस मशीन को दंपती इजराइल से खरीदने का दावा कर रहे थे। वह मशीन उन्होंने स्थानीय कबाड़ बाजार से खरीदी थी। अब इस खुलासे ने लोगों को चौंका दिया है। कबाड़ की मशीन को मॉडिफाई करके दंपती ने नकली मशीन बना ली और लोगों को ठगने का धंधा शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया है कि सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की गई है। धोखाधड़ी के मामले में डीसीपी साउथ से रिपोर्ट मांगी गई है। कमिश्नर ने बताया कि जिस जिम मशीन के नाम पर ठगी की गई, उसे सील कर दिया गया है। दंपती के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ठगी के शिकार हुए लोगों से शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।
35 करोड़ से ज्यादा की ठगी
राजीव और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने दो साल पहले साकेत नगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम से इंस्टीट्यूट खोला। इस इंस्टीट्यूट के जरिए दोनों ने लोगों को ठगना शुरू किया। विज्ञापन देकर बताया कि उन्होंने इजराइल से 25 करोड़ रुपए की ऑक्सीजन थेरेपी मशीन खरीदी है। लोगों से कहा कि 6 महीने थेरेपी लेने के बाद 64 साल का व्यक्ति 25 साल का दिखेगा। दंपती ने उन्हें मशीन दिखाई और नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम के बारे में बताया। लोग उनकी बातों में फंसने लगे। दंपती ने 500 से ज्यादा लोगों से 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी की और फरार हो गए।
मशीनों को जब्त कर जिम बंद किया
आरोपी दंपती के खिलाफ 20 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। किदवई नगर पुलिस ने राजीव दुबे के साकेत नगर स्थित दीप टॉकीज स्थित रिवाइवल वर्ल्ड के दफ्तर पर छापा मारा। दफ्तर में मौजूद इजराइली मशीनों को जब्त कर जिम को बंद करा दिया गया। डीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि जिम संचालक की हरकतों को देखकर एनीटाइम फिटनेस कंपनी ने फ्रेंचाइजी वापस ले ली है।
25 साल का होने का झांसा
रेनू सिंह चंदेल का कहना है कि स्वरूप नगर स्थित प्रभु महिला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 10 में राजीव और रश्मि दुबे एनी टाइम जिम की फ्रेंचाइजी चलाते थे। दंपती ने एक मशहूर जिम की फ्रेंचाइजी लेकर लोगों का भरोसा जीता। जिम के ऊपर दूसरी मंजिल पर उन्होंने रिवाइवल वर्ड नाम से ऑफिस बनाया। कुछ महीने पहले राजीव दुबे ने लोगों को फोटो और वीडियो दिखाकर एक योजना के बारे में बताया। इसमें बताया गया था कि इजराइल के वैज्ञानिकों ने एक शोध किया है, जिसमें 64 साल से ज्यादा उम्र के 35 लोगों को प्रेशराइज्ड चैंबर में हफ्ते में 5 दिन शुद्ध ऑक्सीजन दी गई। 3 महीने बाद इसके चौंकाने वाले नतीजे आए, इन लोगों के अंग और त्वचा 25 साल के लड़कों जैसी हो गईं।
थेरेपी के दौरान जले लोगों के चेहरे
इंटरनेट पर विज्ञापन देखकर जाल में फंसे प्रकाश ने बताया कि मैं इंटरनेट पर एक विज्ञापन देख रहा था। यह चौंकाने वाला था कि एक मशीन आपको जवान रख सकती है। अब पुलिस जांच के बाद पता चला कि यह कोई इजरायली मशीन नहीं बल्कि कबाड़ से खरीदा गया टैंकर था, जिसे मॉडिफाई कर नकली मशीन बनाया गया था। मशीन को देखकर हमें पहले दिन ही शक हो गया था, क्योंकि इससे पेंट उखड़ने लगा था। थेरेपी लेते समय पहले दिन ही मशीन में ब्लास्ट हो गया। इससे थेरेपी के लिए कुर्सी पर बैठे लोगों के चेहरे जल गए। फेफड़ों में धुआं जमा हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद लोग जान बचाकर भागे।
गिफ्ट का झांसा दिया
किदवई नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि 3 लाख का लक्ष्य पूरा करने पर डिनर सेट, 6 लाख पर सूटकेस, 12 लाख पर एलईडी टीवी, 24 लाख पर लैपटॉप, 48 लाख पर इंटरनेशनल ट्रिप, 1.4 करोड़ पर छोटी कार और 3 करोड़ रुपए का लक्ष्य पूरा करने पर टाटा की बड़ी कार गिफ्ट में देने का झांसा दिया गया था।
एसआईटी गठित
जांच के लिए किदवई नगर थाना प्रभारी बहादुर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। डीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि बाबूपुरवा के सीनियर एसआई अवधेश कुमार शुक्ला, किदवई नगर के एसआई प्रदीप कुमार सिरोही, प्रभारी सर्विलांस दक्षिण अजय कुमार गंगवार, प्रभारी साइबर सेल दक्षिण सनित मलिक, उप निरीक्षक प्राशि, देवकी, सिपाही मोहित कुमार और अबरार हुसैन को एसआईटी में रखा गया है। पूरे मामले को एसआईटी अपने स्तर पर दिखेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक