बीजेपी सांसद के कार्यालय पर मटन पार्टी में बोटी के लिए भिड़े दो पक्ष

मिर्जापुर में बीजेपी सांसद के कार्यालय में मीट पार्टी का आयोजन किया गया था। जब लोगों को खाना परोसा गया तो उसमें बकरे की बोटी की जगह ग्रेवी परोसी जा रही थी। खाने में मीट देखकर लोग भड़क गए और महासंग्राम वहीं छीड़ गया।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
BJP MP office Mirzapur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बीजेपी सांसद के दफ्तर में बकरे के मीट की पार्टी के दौरान जमकर बवाल हुआ। दरअसल, हुआ ये कि मिर्जापुर के मझवां से बीजेपी सांसद के दफ्तर में मीट पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दावत में इलाके के करीब एक हजार लोगों को बुलाया गया था। जब लोगों को खाना परोसा गया तो बकरे के मीट की जगह ग्रेवी परोसी जा रही थी। फिर क्या था खानें में बोटी देख लोग भड़क गए और महासंग्राम वहीं छिड़ गया।

जमकर चले लात-घूंसे

ग्रेवी देख लोग भड़क गए। हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। सांसद के दफ्तर में भगदड़ मच गई। लोग रोटी-बोती लेकर भागते नजर आए। भगदड़ में किसी का सिर फूट गया तो कई लोगों के हाथ-पैर में चोट लग गई। दावत के बाद कई लोग अपने परिवार के लिए रोटी-बोती पैक करते भी नजर आए।

समाज को एकजुट करने लिए दिया था न्यौता

Mirzapur में मझवां सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। दरअसल, मझवां उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए सांसद ने गुरुवार को करसड़ा स्थित कार्यालय पर भोज का आयोजन किया था। दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में एक हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, 200 लोगों के लिए बकरे की व्यवस्था की गई थी। निमंत्रण मिलने पर एक हजार लोग सांसद कार्यालय पहुंच गए। अधिक लोगों के आने से मीट कम पड़ गया। इसके बाद आयोजकों ने मीट का जूस (ग्रेवी) परोसना शुरू कर दिया। इससे हंगामा मच गया। हंगामे के बाद कुछ देर के लिए भोज रुक गया। हालांकि, बाद में खाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया।

यहां से शुरू हुई मारपीट

बीजेपी सांसद के कार्यालय में हुई मारपीट के पीछे की वजह सामने आ गई है। दरअसल, सांसद के ड्राइवर के भाई ने एक युवक को इस पार्टी में बुलाया था। जब वह खाने बैठा तो उसे मीट की जगह ग्रेवी दी गई। उसने पूछा मीट कहां है? ठीक से बांटो? खाना परोसने वाले युवक ने उससे विनम्रता से बात करने को कहा। इससे युवक भड़क गया। उसने खाना परोसने वाले युवक को थप्पड़ मार दिया।

मारपीट शुरू होते ही पार्टी में हंगामा मच गया। पार्टी में आए लोग दो गुटों में बंट गए। दोनों युवकों के साथ आए लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। उन्होंने मौके पर रखी बाल्टियों और अन्य बर्तनों से एक दूसरे पर हमला कर दिया। इससे कई लोगों के सिर में चोटें आईं। कुछ लोगों के हाथ टूट गए। मारपीट शुरू होते ही खाना खा रहे लोग अपनी प्लेट लेकर इधर-उधर भागने लगे। किसी तरह मामला शांत हुआ।

नशे में हुआ झगड़ा : कार्यालय प्रभारी

इस पूरी घटना पर भाजपा सांसद के कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद का कहना है कि पड़ोसी गांव के कुछ लोग शराब के नशे में रात में झगड़ा कर रहे थे। यहां दावत थी जिसमें करीब 250 लोग आए थे। सभी लोग शांतिपूर्वक खाना खाने के बाद अपने-अपने घर चले गए। स्थिति सामान्य है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Mirzapur मटन पार्टी उत्तर प्रदेश UP News