उत्तराखंड में यमुनोत्री से चार धाम यात्रा शुरू; ईद की नमाज में ममता बोलीं- कुछ BJP से पैसे ले रहे और कह रहे देश को बांट देंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
उत्तराखंड में यमुनोत्री से चार धाम यात्रा शुरू; ईद की नमाज में ममता बोलीं- कुछ BJP से पैसे ले रहे और कह रहे देश को बांट देंगे

DEHRADUN/KOLKATA. आज यानी 22 अप्रैल को हिंदू-मुस्लिम दोनों त्योहार हैं। देशभर में धूम है। एक तरफ भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया है तो ईद (ईदुल फित्र) भी मनाई जा रही है। उत्तराखंड में यमुनोत्री से चार धाम यात्रा शुरू हो गई। इस मौके पर यमुनोत्री धाम में मां यमुना की डोली निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। वहीं, कोलकाता में ममता बनर्जी ईद की नमाज में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी से पैसे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि देश को बांट देंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।



हरिद्वार से चार धाम यात्रा शुरू




— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2023



मां यमुना की पालकी निकली, धामी भी शामिल हुए




— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2023



जल्द खुलेंगे बाकी 3 धाम के पट



यमुनोत्री और गंगोत्री के पट 22 अप्रैल को खुल गए। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ और 27 अप्रैल को कपाट खुलेंगे। वहीं, बद्रीनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। बद्रीपुरी को सजाने के लिए गोवा कॉलेज ऑफ आर्ट के छात्रों का जत्था बद्रीनाथ धाम पहुंचा है। सहायक सांस्कृतिक अधिकारी क्रांति चारी ने बताया कि हम चारधाम यात्रा के लिए बद्रीनाथ मंदिर के रास्ते से लगने वाले दीवारों को पेंट करेंगे।




— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2023



ममता बोलीं- देखिएगा कौन जीतता है, कौन चुना जाता है



मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को दंगाई पार्टी बताते हुए कहा, मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की ना सुनें। एक 'दंगाई पार्टी' से मुझे लड़ना है, एजेंसियों से भी लड़ना है। मैं अपनी हिम्मत के सहारे उनसे लड़ रही हूं। उनके सामने नहीं झुकूंगी। कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे। मैं उनसे कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बीजेपी के लिए बांटने की हिम्मत नहीं है। यह मेरा आज आपसे वादा है। चुनाव में अभी एक साल है, देखते हैं कि कौन जीतता है और कौन नहीं। लोकतंत्र खत्म हो जाएगा तो सब कुछ चला जाएगा। आज संविधान बदला जा रहा है, इतिहास बदला जा रहा है। वे (बीजेपी) एनआरसी लाए। मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।




— ANI (@ANI) April 22, 2023




— ANI (@ANI) April 22, 2023


ममता का बीजेपी पर निशाना ममता बनर्जी का विवादास्पद बयान उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भारत में त्योहार Mamata target on BJP Mamata Banerjee controversial statement Char Dham Yatra in Uttarakhand Festivals in India
Advertisment