उत्तराखंड में भर्ती धांधली के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, पथराव, कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
उत्तराखंड में भर्ती धांधली के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, पथराव, कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

UTTARAKHAND. भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं का भारी प्रदर्शन हो रहा है। सड़कों पर उतरी नाराज युवाओं की भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया है। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए। देहरादून में 9 फरवरी को गांधी पार्क के सामने विरोध करने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते बड़े हिस्से में जाम लग गया। छात्रों की मांग थी कि पूरे मामले की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा मिले। 



पुलिस ने किया लाठीचार्ज, युवाओं ने किया पथराव



विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी पार्क से घंटाघर पहुंचे युवाओं ने जाम लगाया तो पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज किया। वहीं, गुस्साए युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया। युवाओं से मिलने पहुंचे विधायक प्रीतम सिंह के लिए गो बैक के नारे लगाए गए। कलेक्टर सोनिका भी गांधी पार्क पहुंची, लेकिन युवाओं ने बात करने से किया मना कर दिया। वहीं, उत्तरकाशी पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा।



publive-image



बेरोजगार संघ की ये मांग



उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह के मुताबिक, लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई सभी परीक्षाओं में जमकर धांधली हुई है। धांधली की वजह से तमाम परीक्षाएं निरस्त हुई हैं। पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, जेई की परीक्षाएं दे चुके युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ऐसे में परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। दोनों ही आयोगों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सीबीआई जांच हाईकोर्ट जज की निगरानी में की जाए। नकल करने वाले और नकल करवाने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाएं। पटवारी की परीक्षा 12 फरवरी को होनी है। संभव है कि इस परीक्षा में भी धांधली की होगी।


Uttarakhand News उत्तराखंड न्यूज Uttarakhand Student Protest Uttarakhand Recruitment rigging Allegation Why Uttarakhand Student Protest उत्तराखंड छात्र प्रदर्शन उत्तराखंड भर्ती धांधली आरोप उत्तराखंड के छात्र सड़क पर क्यों