उत्तराखंड में जैन मुनियों से अभद्रता करना पड़ा भारी, Youtuber के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड की पवित्र धरती पर एक युवक ने जैन संप्रदाय के मुनियों के साथ अभद्रता कर दी। ऐसे में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
QEWRQW
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश से लेकर पूरी दुनिया में जैन संप्रदाय का परचम फैलाने वाले मुनियों को उत्तराखंड की पवित्र धरती पर अपमान झेलना पड़ा है। इसकी वजह एक कथित Youtuber  युवक है। जिसने कुछ दिगंबर संतों के साथ अभद्रता कर दी है। जिस पर दिगंबर जैन संप्रदाय ने भारी नाराजगी जताई है। उधर मामले ने तूल पकड़ा को खुद सूबे के मुख्यमंत्री समेत DGP को पूरे मामले में सफाई देनी पड़ी है। 

जैन मुनियों से बदसलूकी

यूट्यूबर युवक ने दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोक कर उन पर टिप्पणी की थी। साथ ही उनके साथ अभद्रता भी की। जिसका युवक ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। जिससे जैन संप्रदाय के भावनाओं को आहत पहुंची। वीडियो सामने आने के बाद योजना ग्रुप (Youth Of Jainism Now Active) ने एक्स पर वीडियो साझा कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, डीजीपी अभिनव कुमार समेत तमाम अधिकारियों को टैग कर शिकायत की। जिसका संज्ञान उत्तराखंड पुलिस ने लिया और चमोली पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें...

पत्नी ने पति की कराई दूसरी शादी, मामला जानकार हो जाएंगे हैरान

यूट्यूबर ने  माफी मांगी

मामले को बढ़ता देख यूट्यूबर ने वीडियो जारी कर माफी मांग ली है। सूरज सिंह ने कहा कि मैं अपनी गलती मानता हूं। मुझ से गलती हुई है। मेरा जो व्यवहार है, जो मेरे बोलने का तरीका है। वह शायद लोगों को या जैन समाज को पसंद नहीं आया। मैं उन जैन मुनियों और जैन समाज से माफी मांगता हूं। मुझे ऐसे व्यवहार नहीं करना चाहिए था। सभी से अपील करता हूं कि मुझे माफ करना। मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था कि मैं किसी को प्रताड़ित करूं या किसी समाज को कुछ कहूं। मैं नॉलेज लेने की कोशिश कर रहा था। हो सकता है मेरा तरीका थोड़ा गलत हो।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

योजना ग्रुप (Youth Of Jainism Now Active) Youtuber के खिलाफ केस दर्ज ंउत्तराखंड उत्तराखंड में जैन मुनियों से अभद्रता YOUTUBER SURAJ MISBEHAVED JAIN MONKS JAIN MONKS VIRAL VIDEO
Advertisment